Breaking News

संयुक्त राष्ट्र को भारत ने दिया तोहफा , महात्मा गांधी की मूर्ति की भेंट

  • संयुक्त राष्ट्र को भारत ने दिया तोहफा 

  • महात्मा गांधी की मूर्ति की भेंट

  • यूएन की अध्यक्षता कर रहा है भारत

नेशनल डेस्क:- भारत ने संयुक्त राष्ट्र को एक बड़ा तोहफा दिया है। भारत की तकह से संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में महात्मा गांधी की मूर्ति का अनावरण किया गया है। इस मौके पर विदेश मंत्री एस जयशंकर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:-दिल्ली एसिड अटैक को लेकर एक्शन, ई कामर्स कंपनियों को भेजा गया नोटिस

राम सुतार हैं शिल्पाकर

इस मूर्ति के शिल्पकार पद्म श्री से सम्मानित राम सुतार हैं जिन्होंने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को भी डिजाइन किया था।

भारत कर रहा है अध्यक्षता

बता दें कि  दिसंबर महीने के लिए भारत द्वारा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता की जा रही है। ऐसे में भारत ने अपनी तरफ से यूएन को तोहफे के रूप में महात्मा गांधी की ये प्रतिमा दी है। इस मौके पर संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थाई प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने कहा कि महात्मा गांधी की अहिंसा और शांति वाली विचारधारा आज भी मायने रखती है।

पीएम ने जताई खुशी

पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इसे लेकर खुशी जाहिर की है । उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि महात्मा गांधी की आवक्ष प्रतिमा को देखकर हर भारतीय को गर्व होता है। गांधीवादी विचार और आदर्श हमारे ग्रह को अधिक समृद्ध और आगे सतत विकास बनाते हैं।

एस जयशंकर ने दिया बयान

मूर्ति अनावरण के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर की तरफ से आतंकवाद को लेकर बड़ा बयान दिया ।

 दिग्गजों ने जाहिर की खुशी

महात्मा गांधी के मूर्ति अनावरण को लेकर कई दिग्गजों ने ट्वीट कर खुशी जाहिर की है ।

 

 

ये भी पढ़ें:-उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना,के तहत शादी करो और नौकरी पाओ

About admin

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …