Breaking News

IT क्षेत्र में अमेरिका की सिलीकॉन वैली से आगे है भारत: अनुराग ठाकुर

  • भारत कई मायने में अमेरिका की सिलिकॉन वैली से भी आगे

  • भाजपा नेता ठाकुर ने दावा किया कि नौ साल पहले जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी

  • देश में स्टार्टअप की संख्या करीब 90,000 है

हमीरपुर/शिमला। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का कहना है कि सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत कई मायने में अमेरिका की सिलिकॉन वैली से भी आगे है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि भारत में कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र डिजिटल रूप से उपलब्ध है जबकि बाकी देशों के पास अभी भी यह कागजों पर है।

ये भी पढ़ें:-गर्व से कहो हम ब्राह्मण हैं…’शूद्र’ के बाद अब SP दफ्तर के बाहर नया पोस्टर

रविवार को जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, ठाकुर ने शनिवार रात को ऊना में भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कहा कि देश आज डिजिटल अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है, जिसमें चायवाले से लेकर रेहड़ी वाले तक सभी इंटरनेट की मदद से अपना कारोबार कर रहे हैं।

भाजपा नेता ठाकुर ने दावा किया कि नौ साल पहले जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब महंगाई 12 फीसदी थी और भ्रष्टाचार का बोलबाला था और आज जब अमेरिका जैसे देश 8.3 प्रतिशत की महंगाई दर से जूझ रहे हैं, तब भारत की महंगाई दर 5.7 प्रतिशत है।

उन्होंने कहा कि देश में स्टार्टअप की संख्या करीब 90,000 है। मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने कोविड महामारी के कठिन समय में देश की जनता को 220 करोड़ कोविड-रोधी टीके निशुल्क लगवाए और 4 लाख करोड़ रुपए खर्च कर 80 करोड़ गरीबों को 28 महीने मुफ्त अनाज दिया है।

ये भी पढ़ें:-रामदेव के बयान पर भड़के हसन, समर्थन में सूफी बोर्ड, कहा- नमाज में किया वादा तोड़ना गुनाह

About Sakshi Singh

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …