भारत की पहली कोरोना वैक्सीन तैयार
वैक्सीन 73 दिनों में ही बाजार में आने की उम्मीद
नागरिकों को दी जाएगी मुफ्त खुराक
नेशनल डेस्क: कोरोना के केस देश में तेजी के साथ बढ़ रहे हैं, इससे निपटने के लिए पूरी दुनिया को कोरोना वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार है। इस बीच भारत की पहली कोविड वैक्सीन को लेकर अच्छी खबर आ रही है। पहली कोरोना वैक्सीन सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया तैयार कर रहा है। उम्मीद है कि या वैक्सीन 73 दिनों में ही बाजार में आ जाएंगी। भारतीयों को यह वैक्सीन मुफ्त में राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम [National Immunization Program (NIP) ] के तहत लगाया जाएगा, जैसे कि अन्य सभी टीकाकरण कार्यक्रम होते हैं। इस कोविड वैक्सीन का नाम “कोवीशील्ड” है।
सूत्रों ने जानकारी दी, वैक्सीन सीरम इंस्टीट्यूट की संपत्ति होगी, क्योंकि कंपनी ने एस्ट्रा जेनेका के साथ एक विशेष समझौता किया है ताकि इसे भारत और 92 अन्य देशों में बेचा जा सके और उसके अधिकारों की खरीद की जा सके।
बता दें, 22 अगस्त से, 17 केंद्रों पर 1600 वालंटियर पर परीक्षण हो रहा है, यानि की हर केंद्र पर करीब 100 वालंटियर पर टेस्टिंग जारी है। पहले ही केंद्र सरकार संकेत दे चुकी है कि वह SII से ही वैक्सीन खरीदेगी और नागरिकों को मुफ्त खुराक दी जाएगी। केंद्र ने अगले साल जून तक सीरम संस्थान से 130 करोड़ भारतीय नागरिकों के लिए 68 करोड़ खुराक की मांग की है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘विशेष विनिर्माण प्राथमिकता लाइसेंस’ और 58 दिनों में टेस्टिंग पूरी करने के लिए परीक्षण प्रोटोकॉल प्रक्रियाओं में सरकार ने हमारी सहायता की। इस तरह, पहली खुराक आज से अंतिम चरण में हो रही है और दूसरी खुराक 29 दिनों के बाद होगी।
फाइनल टेस्टिंग डाटा दूसरे खुराक से 15 दिनों बाद सामने आ जाएगा। उस समय तक, हम ‘कोवीशील्ड’ का व्यवसायीकरण (Commercialization) करने की योजना बना रहे हैं।
कोरोना वैक्सीन का ट्रायल हो जाएगा दो माह में पूरा
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भी कहा है कि देश के वैज्ञानिक कोरोना की वैक्सीन बनाने में सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहे हैं उम्मीद है, दो माह में ट्रायल पूरा हो जाएगा। क्लीनिकल ट्रायल अंतिम चरण में है तीन व्यक्ति क्लीनिकल टेस्ट के तीसरे चरण में भी पहुंच गए है।
26 लोगों पर क्लीनिकल ट्रायल शुरू हो गया है भारत सफलतापूर्वक इस ट्रायल में आगे बढ़ रहा है, इसी साल वैक्सीन देश के लोगों को उपलब्ध करा दी जाएगी।