Breaking News

ISRO ने CE-20 इंजन का किया सफलतापूर्वक परीक्षण

  • 650 सेकंड की लंबी अवधि के सीई-20 इंजन का सफलतापूर्वक परीक्षण

  • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने की यह परीक्षण

  • 22 टी थ्रस्ट लेवल के साथ सीई-20 इंजन का हुआ सफलतापूर्वक परिक्षण

चेन्नई। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 650 सेकंड की लंबी अवधि के सीई-20 इंजन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। इसरो ने रविवार को जारी बयान में यह जानकारी दी। इसरो ने शुक्रवार को तमिलनाडु के महेंद्रगिरि में इसरो प्रोपल्सन कॉम्प्लेक्स (आईपीआरसी) के क्रायोजेनिक मेन इंजन और स्टेज टेस्ट फैसिलिटी में 650 सेकेंड की लंबी अवधि के लिए 22 टी थ्रस्ट लेवल के साथ सीई-20 इंजन का सफलतापूर्वक परिक्षण किया।

ये भी पढ़ें:-हवाई अड्डों पर कंप्यूटर टोमोग्राफी तकनीक पर आधारित स्कैनर लगाने की BCAS ने की सिफारिश

इसके साथ ही उड़ान में शामिल होने के लिए 20टी थ्रस्ट लेवल के लिए इंजन का सफलतापूर्वक परिक्षण पूरा हो चुका है। सीई20 का डिजाइन और विकास इंजन लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम्स सेंटर (एलपीएससी), वलियामाला, केरल ने किया है। इंजन को पहले 40 सेकंड के लिए 20.2 टी थ्रस्ट लेवल पर संचालित किया गया, जिसके बाद इसे 20 टी ऑफ-नॉमिनल ज़ोन पर संचालित किया गया, फिर थ्रस्ट कंट्रोल वाल्व को स्थानांतरित करके 435 सेकंड की अवधि के लिए इसे 22.2 टी पर संचालित किया गया।

ये भी पढ़ें:-गोवा सरकार की ड्रोन नीति 2022 में सुझाव, प्रभावी शासन के लिए UAV के उपयोग को मिलेगा बढ़ावा

About Sakshi Singh

Check Also

Airtel के 5जी नेटवर्क पर कस्टमर्स की संख्या एक करोड़ से ज्यादा

एयरटेल 5 जी प्लस सर्विस देश के सभी राज्यों में उपलब्ध 10 लाख यूनिक कस्टमर्स …