मनी लॉन्ड्रिंग केस मामले में जैकलीन की बढ़ी मुश्किलें
चार्जशीट में ED ने किए बड़े खुलासे
मनोरंजन डेस्क: 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस मामले में जैकलीन की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। मामले में अब चार्जशीट में ED ने बड़े खुलासे किए हैं। मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को सिर्फ घोड़ा, बिल्ली और ज्वेलरी ही गिफ्ट नहीं की थी, बल्कि एक्ट्रेस के लिए श्रीलंका में एक घर भी खरीदा था। बहरीन और मुंबई में भी एक-एक घर लेने के लिए एडवांस दे चुका था। बहरीन में जैकलीन के पेरेंट्स रहते हैं।
जैकलीन ये जानती थी कि सुकेश एक ठग है: ED
ED ने अपनी चार्जशीट में ये भी दावा किया है कि जैकलीन ये जानती थी कि सुकेश एक ठग है। उसके खिलाफ केस चल रहा है। जैकलीन ने ये कबूल किया है कि सुकेश ने उसे श्रीलंका में घर खरीदने के बारे में बताया था। हालांकि, वो कभी उस घर में गई नहीं। यह प्रॉपर्टी श्रीलंका के Weligama में बताई जाती है। यह श्रीलंका की मशहूर टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। इसके अलावा, जुहू में बंगला भी बुक किया जा चुका था। सुकेश ने अपनी सहयोगी पिंकी ईरानी को इन प्रॉपर्टी की खरीद के बारे में बताया था। पिंकी वह महिला थी जिसको यह काम दिया गया था कि वह सुकेश और जैकलीन की दोस्ती कराए, जिसके बदले पिंकी को भी करोड़ों रुपए दिए गए थे।
सुकेश की असली पहचान के बारे में नहीं पता था: जैकलीन
हालांकि, इससे पहले जैकलीन ने अदालत में बताया था कि उनको सुकेश की असली पहचान के बारे में नहीं पता था। वह सुकेश को शेखर के नाम से जानती थीं, जो कि एक मशहूर राजनीतिक परिवार से है, लेकिन ED का आरोप है कि एक महीने में ही जैकलीन को खबरों के जरिए इस बात की जानकारी हो गई थी वह सुकेश चंद्रशेखर है, इसके बावजूद इसके वह महंगे तोहफे लेती रहीं।
पटियाला कोर्ट में 17 अगस्त को फाइल की गई चार्जशीट में जैकलीन पर सुकेश से 5.71 करोड़ रुपए लेने के आरोप हैं। चार्जशीट के मुताबिक, सुकेश ने जैकलीन ही नहीं उसके भाई और बहन की ट्रिप को भी फाइनेंस किया था। ED के मुताबिक, सुकेश ने जैकलीन की बहन को 1 लाख अमेरिकी डॉलर और भाई को 2,67,40 आस्ट्रेलियन डॉलर गिफ्ट किए थे। इसके अलावा उसने एक्ट्रेस को 5.71 करोड़ रुपए के तोहफे दिए थे।
दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने इस मामले में बुधवार को सुनवाई की थी। इसके बाद एक्ट्रेस जैकलीन को समन जारी करते हुए 26 सितंबर को अदालत में पेश होने का आदेश दिया है। वहीं, 12 सितंबर को दिल्ली पुलिस भी एक्ट्रेस से पूछताछ करेगी।