Breaking News

AAP गुजरात चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करके बन जाएगी राष्ट्रीय दल: केजरीवाल

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि उनकी आम आदमी पार्टी (आप) आगामी गुजरात विधानसभा चुनावों में ‘ऐतिहासिक जीत’ दर्ज करेगी और एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल बन जाएगी। ‘आप’ के स्थापना दिवस की 10वीं वर्षगांठ पर कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए केजरीवाल ने कहा कि पार्टी ने 26 नवंबर, 2012 को अस्तित्व में आने के बाद से भारतीय राजनीति में कई इतिहास रचे हैं।

ये भी पढ़ें:-अपने ही बयान पर घिरे बाबा रामदेव, बोले-महिलाएं साड़ी-सलवार में लगती हैं सुंदर, कुछ न पहनें तो भी दिखेंगी अच्छी

पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि 10 साल पहले आज ही के दिन आम आदमी पार्टी की स्थापना हुई थी। इन 10 सालों में जनता के बेशुमार प्यार और कार्यकर्ताओं की मेहनत से पार्टी ने भारतीय राजनीति में कई इतिहास रचे। आज आम आदमी पार्टी देश की जनता की नई उम्मीद बन चुकी है, विश्वास बन चुकी है।

केजरीवाल ने कहा कि बहुत जल्द एक और ऐतिहासिक जीत के साथ आप एक राष्ट्रीय पार्टी बनने जा रही है। नियमों के मुताबिक, एक राजनीतिक दल को राज्य स्तरीय दल का दर्जा प्राप्त होता है, यदि वह एक विधानसभा में छह प्रतिशत वोट और दो सीटें हासिल करता है। इसके मुताबिक यदि किसी पार्टी को चार राज्यों में राज्य स्तरीय दल का दर्जा मिलता है, तो वह स्वतः ही राष्ट्रीय दल बन जाता है।

आम आदमी पार्टी को दिल्ली, पंजाब और गोवा में राज्य स्तरीय दल के रूप में मान्यता प्राप्त है। ऐसे में अगर उसे गुजरात में छह प्रतिशत वोट और दो सीटें मिलती हैं, तो उसे राष्ट्रीय दल का दर्जा मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें:-गहलोत-सचिन में सुलह कराने जयपुर जाएंगे वेणुगोपाल

About Sakshi Singh

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …