स्पोकन इंग्लिश कोर्स चलाएगी दिल्ली सरकार
एक साल में एक लाख बच्चों को देगी ट्रेनिंग
अलग-अलग इलाके में खोले जाएंगे 50 सेंटर
नेशनल डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लाखों छात्रों को खुशखबरी दी है। दिल्ली सरकार ने सरकारी स्कूलों में गरीब बच्चों को अंग्रेजी सिखाने के लिए एक नया प्रोग्राम स्पोकन इंग्लिश कोर्स शुरू किया है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज इस योजना का ऐलान किया। केजरीवाल ने कहा कि, वैसे तो ये कोर्स निःशुल्क है, लेकिन शुरू में 950 रुपए सिक्योरिटी रखवाई जाएगी। अगर आप कोर्स खत्म कर लेते हैं तो आपको कोर्स के अंत में 950 रुपए वापस मिल जाएंगे। हम नहीं चाहते कि कोई 3-4 दिन में कोर्स छोड़ दे और सीट खराब हो।
यह भी पढ़ें: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, लगातार तीसरे दिन 21 हजार से ज्यादा केस मिले
अरविंद केजरीवाल ने इंग्लिश स्पोकन प्रोग्राम के बारे में बताया कि हम उन युवाओं के लिए ‘स्पोकन इंग्लिश’ कार्यक्रम की घोषणा कर रहे हैं जिनके पास संचार कौशल की कमी है। दिल्ली कौशल और उद्यमिता विश्वविद्यालय इस पाठ्यक्रम को चलाएगा। यह किसी के व्यक्तित्व को विकसित करने में मदद करेगा, और छात्र की नौकरी की संभावनाओं में भी सुधार करेगा। 1 साल में 1 लाख बच्चों को ट्रेनिंग दी जाएगी। पहले चरण में दिल्ली में 50 सेंटर खोले जा रहे हैं। 18 से 35 साल के युवाओं को इसमें एडमिशन मिलेगा। 3 से 4 महीने का कोर्स होगा। इवनिंग और वीकेंड कोर्स की सुविधा होगी। दिल्ली सरकार बच्चों की इंग्लिश को मजबूत करने के लिए स्पोकन इंग्लिश कोर्स लेकर आई है। इससे बच्चों के कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छे होंगे। दिल्ली स्किल एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी इस कोर्स को चलाएगी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में शिक्षा क्षेत्र में क्रांति हुई है। बता दें कि अरविंद केजरीवाल सरकार लगातार शिक्षा जगत में अपने कामों को लेकर चर्चा में रहती है। खासकर दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की तारीफ भी कई बार अरविंद केजरीवाल कर चुके हैं कि किस तरह उन्होंने दिल्ली की स्कूली शिक्षा की सूरत बदल दी है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ, आज बीजेपी आलाकमान से कर सकते है मुलाकात