Breaking News

एयर स्ट्राइक का सबूत मांगने पर नेता प्रतिपक्ष बोले- दिग्विजय भाईजान पाकिस्तान में घर ले लें

भोपाल: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने बयान दिया कि ‘भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में की गई एयर सट्राइक के सबूत जारी किए जाने चाहिए’। दिग्विजय सिंह के इस बयान पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

PunjabKesari

दिग्विजय को पाकिस्तान में ही घर ले लेना चाहिए
नेता प्रतिपक्ष भार्गव ने रविवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘दिग्विजय सिंह को पाकिस्तान में घर ले लेना चाहिए, वे घर खरीद लें या किराए पर ले लें। दिग्विजय भाईजान को मेरी यही सलाह है कि उन्हें पाकिस्तान में घर ले लेना चाहिए।’

PunjabKesari

बता दें, दिग्विजय सिंह ने शनिवार को कहा था, ‘जिस तरह अमेरिका ने ओसामा बिन लादेन के खिलाफ कार्रवाई के सबूत जारी किए थे, उसी तरह हमें भी एयर स्ट्राइक के सबूत जारी करने चाहिए।’ गौरतलब है कि पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के 13वें दिन भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर पर हवाई हमला किया था।

About admin

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …