महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा का विवाद पर कार्रवाई
नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा के खिलाफ वारंट जारी
11 नवंबर को कोर्ट ने हाजिर होने का हुआ था नोटिस जारी
नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में बीजेपी सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा विवाद के मामला में सेशन्स कोर्ट ने ये बड़ा फैसला सुनाया है।
11 नवंबर को कोर्ट ने हाजिर होने का हुआ था नोटिस जारी
हनुमान चालीसा का विवाद पर सेशन्स कोर्ट ने दोनों के खिलाफ अदालत ने जमानती वारंट जारी किया है। मामले में दोनों को नोटिस जारी कर 11 नवंबर को कोर्ट ने हाजिर होने को कहा था, लेकिन दोनों हाजिर नहीं हुए थे। आज भी सुनवाई के समय दोनों हाजिर नहीं हुए, जिसके बाद अदालत ने दोनों के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया।
राणा दंपति के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में चल रहे लाउडस्पीकर विवाद के बीच नवनीत राणा ने ऐलान किया था कि सीएम उद्धव ठाकरे के घर के बाहर जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगी। इसका विरोध जताते हुए शिवसेना कार्यकर्ताओं ने राणा परिवार के घर के बाहर प्रदर्शन किया था और पुलिस में शिकायत भी दी थी। इसके बाद राणा दंपति को गिरफ्तार किया गया था और उनको राजद्रोह का केस दर्ज किया गया था।