- WhatsApp में कम्यूनिटीज की एंट्री
- वायस और वीडियो कॉल पर एक साथ जुड़ सकेंगे यूजर्स
- 25 GB तक का फाइल का कर सकेंगे ट्रासफर
नई दिल्ली। त्वरित संदेश सेवा मंच व्हॉट्सएप के उपयोगकर्ता अब वॉयस या वीडियो कॉल पर एक बार में 32 उपयोगकर्ताओं को एक साथ जोड़ सकेंगे, 25 जीबी तक की फाइल भेज सकेंगे और एक समूह में 1,024 सदस्यों को जोड़ सकेंगे। कंपनी ने गुरूवार को यह जानकारी दी।
Welcome to Communities 👋
Now admins can bring related groups together in one place to keep conversations organized.
Organized. Private. Connected 🤝 pic.twitter.com/u7ZSmrs7Ys
— WhatsApp (@WhatsApp) November 3, 2022
ये भी पढ़ें:-Elon Musk का नया ट्वीट, twitter Blue Tick को लेकर शिकायत करते रहिए लेकिन पैसे तो देने होंगे, 8 डॉलर प्रति माह
कंपनी ने बताया कि व्हॉट्सएप उपयोगकर्ता अपने समुदाय के 5,000 सदस्यों और उपयोगकर्ताओं को ब्रॉडकास्ट संदेश भी भेज सकेंगे। मेटा के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पर यह जानकारी दी। इसमें उन्होंने कहा कि आज हम व्हॉट्सएप पर समुदाय (कम्युनिटीज) शुरू कर रहे हैं। इससे ग्रुप बेहतर हो जाएंगे क्योंकि सब-ग्रुप, कई थ्रेड, अनाउंसमेंट चैनल बनाए जा सकेंगे तथा और भी बहुत कुछ होगा। हम चैट के भीतर पोल की और 32 लोगों को एक साथ वीडियो कॉल करने की सुविधा भी शुरू कर रहे हैं। ये सभी एंड टु एंड एनक्रिप्शन के जरिये सुरक्षित हैं और आपके संदेशों की निजता बरकरार रहेगी।
इसके पहले WhatsApp पर थी ये सुविधा
कंपनी ने इन सुविधाओं की घोषणा अप्रैल में की थी और अब इन्हें शुरू किया जा रहा है। अगले कुछ सप्ताह में ये सुविधाएं सभी उपयोगकर्ताओं को मिलने लगेंगी। मेटा का यह मंच चैट के दौरान सर्वेक्षण की सुविधा शुरू कर रहा है और अब 25 जीबी तक की फाइल के आदान-प्रदान की इजाजत भी दे रहा है। पहले उपयोगकर्ता 16 एमबी तक की फाइल भेज सकते थे। कंपनी ने कहा कि इन नई खूबियों का इस्तेमाल सभी ग्रुप पर हो सकेगा लेकिन यह कम्युनिटीज के लिए विशेषतौर पर मददगार होगा।
ये भी पढ़ें:-व्हाट्सऐप के बाद अब इंस्टा डाउन, अकाउंट एक्सेस करने हो रही दिक्कत