केरल में भीषण सड़क हादसा
टक्कर के बाद पलटी दो बसें
हादसे में 9 लोगों की मौत, 38 घायल
नेशनल डेस्क: केरल में दो बसों की टक्कर से दर्दनाक हादसा हो गया। केरल राज्य सड़क परिवहन निगम की बस से एक टूरिस्ट बस टकरा गई। जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 38 घायल हो गए। इस मामले पर राज्य के मंत्री एमबी ब्रजेश ने कहा कि पलक्कड़ जिले के वडक्कनचेरी में केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की बस एक पर्यटक बस के टकरा गई। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 38 घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पर्यटक बस एर्नाकुलम जिले में बसेलियोस विद्यानिकेतन के छात्रों और शिक्षकों को लेकर ऊटी जा रही थी।
यह भी पढ़ें: National News: पश्चिम बंगाल में मूर्ति विसर्जन के दौरान भीषण हादसा, नदी में अचानक आई बाढ़ से 8 लोगों की हुई मौत
पुलिस ने जानकारी दी है कि दोनों बसों में टक्कर बुधवार देर रात 12 बजे के करीब वालाय-वडाकनचेरी रोड पर हुई थी। हादसे में घायल हुए 38 लोगों को इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जिसमें से कई की हालत नाजुक बनी हुई है। मरने वालों में स्कूली बच्चों के अलावा एक बस कर्मचारी और 3 यात्री शामिल हैं। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस के अनुसार एक टूरिस्ट बस में स्कूली बच्चे सवार थे। यह बस आगे जा रही केरल स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट की बस को ओवरटेक कर रही थी। इसी दौरान यह फिसल गई और आगे जा रही बस के अगली हिस्से से टकरा गई थी। इस कारण दोनों ही बसें पलट गईं।
केरल सरकार में मंत्री एमबी राजेश ने इस सड़क दुर्घटना के बाद मौके पर जाकर हालात का जायजा लिया। उन्होंने इसके बाद कहा है कि यह बेहद दर्दनाक घटना थी। मरने वाले सभी लोगों की पहचान कर ली गई है। घायल हुए कुछ लोगों की हालत गंभीर है। सरकार की ओर से सभी को बेहतर इलाज मुहैया कराने का इंतजाम किया गया है। वहीं स्थानीय लोगों और चश्मदीदों के अनुसार स्कूली बच्चों को ले जा रही टूरिस्ट बस तेज रफ्तार में थी। वहीं केरल स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट की सुपरफास्ट बस केरल के कोट्टाराकारा से तमिलनाडु के कोयंबटूर की ओर जा रही थी।
यह भी पढ़ें: UP news: यूपी में फिर बिगड़ा मौसम का मिजाज, मौसम विभाग ने जारी किया कई जिलों में येलो अलर्ट