नशे के खिलाफ एनसीबी की बड़ी कार्रवाई
120 करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामद
पूर्व पायलट सहित 6 लोगों गिरफ्तार
नेशनल डेस्क: एनसीबी का एक्शन लगातार नशे के कारोबार के खिलाफ जारी है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो ने एक ड्रग्स सिंडिकेट पर बड़ी कार्रवाई की है। एनसीबी ने यहां भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद की है। नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो ने छापे के दौरान 60 किलो MD ड्रग्स जब्त की। बरामद की गई ड्रग्स में से 10 किलो गुजरात से और 50 किलो मुंबई से सीज की गई है। मामले में एनसीबी ने कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें से 4 को गुजरात से और 2 को मुंबई से पकड़ा गया है। एनसीबी ने गुजरात यूनिट के साथ मिलकर जॉइंट ऑपरेशन की। ड्रग्स की कीमत अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में 120 करोड़ बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: National News: दिल्ली आबकारी नीति को लेकर ईडी की बड़ी कार्रवाई, दिल्ली-पंजाब और हैदराबाद में 35 ठिकानों पर छापेमारी
एनसीबी के उप महानिदेशक एसके सिंह ने बताया कि एक इनपुट पर कार्रवाई करते हुए, एनसीबी ने मुंबई के एक गोदाम में छुपाए गए लगभग 50 किलोग्राम एमडी ड्रग्स बरामद किए है। कार्टेल के सरगना सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी मुंबई के हैं। सिंह ने कहा कि गुजरात में जामनगर की नौसेना खुफिया इकाई ने एमडी ड्रग्स की खरीद-फरोख्त किए जाने की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा यह इनपुट एनसीबी और नेवल इंटेलिजेंस यूनिट द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया था और लगभग 10.350 किलोग्राम एमडी ड्रग्स जब्त किया गया था और चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
जामनगर में गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक की पहचान सोहेल गफ्फार के रूप में की गई है। जो 2016-18 तक एयर इंडिया का पायलट था। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दोनों बरामदगी में सामान्य संबंध हैं। कुल जब्त (60 किलोग्राम) एमडी दवा का मूल्य लगभग 120 करोड़ है। एनसीबी सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि मुंबई से लगातार ड्रग्स बरामद की जा रही है। बीते दिन मुंबई इंटरनेशलन एयरपोर्ट पर एक शख्स को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया था।
यह भी पढ़ें: UP news: एटा में डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात, प्रेम प्रसंग में पिता-पुत्री की पीट-पीटकर हत्या