Breaking News

कोरोना को लेकर राहत की खबर आई सामने,देश में रिकवरी रेट 80 फीसद के पार

  • रिकवरी रेट में हुई बढ़ोतरी
  • मृत्युदर में भी आयी कमी
  • स्वास्थ्य मंत्रालय ने की पुष्टि 

नेशनल डेस्क : देश में तेज़ी से बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच पॉजिटिव खबर आयी है। भारत में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने का दर 80 प्रतिशत के पार गया है। देश में लगातार तीसरे दिन कोरोना संक्रमण से 93,356 मरीज ठीक हुए।

बता दें कि 12 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों में ठीक होने की दर राष्ट्रीय औसत से भी ज्यादा है। कोरोना के मरीजों के ठीक होने के नए मामलों की संख्या का 79 फीसद अकेले 12 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों से ही देखा जा रहा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने ज़ारी किए आँकड़े 

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, “ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या अब 43,96,399 हो गई है। इस मामले में भारत दुनियाभर में शीर्ष पर है। भारत में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बाकी मुल्‍कों की तुलना में 19 फीसद से ज्‍यादा है।”

                मौजूदा वक्‍त में रिकवरी रेट बढ़ कर अब 80.12 फीसद हो गई है। सोमवार को देश में बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 86,961 नए मामले सामने आए, जिसके साथ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 54,87,580 हो गया। बीते 24 घंटे में 1,130 और लोगों की मौत हो गई ,जिसके साथ संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 87,882 हो गई है। सरकार की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार मृत्यु दर गिर कर 1.6 फीसद पर सिमट गई है।

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार, “देश में अभी 10,03,299 सक्रिय केस हैं, जो कुल मामलों का 18.28 फीसद है। बीते 24 घंटे में जिन 1,130 लोगों की मौत हुई है उनमें से सबसे ज्‍यादा 455 लोग महाराष्ट्र के थे। बीते 24 घंटे में कर्नाटक में 101, उत्तर प्रदेश में 94, पश्चिम बंगाल में 61, तमिलनाडु में 60, आंध्र प्रदेश में 57, पंजाब में 56, दिल्ली में 37, हरियाणा में 29, मध्य प्रदेश में 27, गुजरात में 17, केरल में 16, जम्मू-कश्मीर, असम तथा राजस्थान में 14-14 लोगों की मौत हुई है।”

कोविड-19 के मामले में भारत भले ही दुनिया के 15 प्रभावित देशों में शामिल है, लेकिन यहां रिकवरी रेट काफी सही रहा है और अब इसमें बढ़ोतरी भी हुई है।  डेथ रेट भी कमी आई है।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …