Breaking News

कारगिल विजय दिवस पर सीएम योगी ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, बोले- शहीद जवानों के परिवार के साथ खड़ी है सरकार

  • कारगिल विजय दिवस की 23वीं वर्षगांठ

  • सीएम योगी ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

  • भारत के जवानों के शौर्य-पराक्रम को दुनिया ने देखा

लखनऊ: देशभर में आज कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है। 23 साल पहले आज के ही दिन 26 जुलाई को भारत के वीर सैनिकों ने पाकिस्तान के घुसपैठियों को देश से खदेड़कर अपने साहस और पराक्रम का परिचय दिया। देश के तमाम जिलों की तरह आज उत्तर प्रदेश में भी कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कारगिल शहीद स्मृति वाटिका में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में हिस्सा लेकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके साहस व पराक्रम को याद किया।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में 20 पीपीएस अफसरों के हुए तबादले, प्रदीप कुमार वर्मा को अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा बनाया गया

इस दौरान मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कारगिल युद्ध स्वतंत्र भारत का ऐसा युद्ध है जो भारत पर पाकिस्तान ने जबरन थोपा था। भारत के बहादुर जवानों के शौर्य और पराक्रम को दुनिया ने देखा। इस युद्ध में अनेक वीर सैनिकों ने सर्वोच्च बलिदान देकर मातृभूमि की रक्षा की थी। उन पराक्रमी वीरों की शौर्य गाथा को हम कभी नहीं भुला सकते है। मां भारती की रक्षा के लिए प्राण त्याग करने वाले सभी रणबांकुरों को भावपूर्ण नमन करता हूं। राज्य सरकार कारगिल युद्ध में जान गंवाने वालों के परिवारों के साथ खड़ी है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शहीद कैप्टन मनोज पांडे के पिता को शाल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया।

बता दें क‍ि कारग‍िल युद्ध दो महीनों से अध‍िक समय तक लड़ा गया। इस युद्ध में पाक‍िस्‍तान के ख‍िलाफ जीत को ऑपरेशन व‍िजय का नाम द‍िया गया था। साल 1999 में पाकिस्तानी घुसपैठिए आतंकवादी और सैनिक चोरी-छिपे कारगिल की पहाड़ियों में घुस आए थे। इस घुसपैठ के खिलाफ भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन विजय’ शुरू किया और एक-एक घुसपैठिए को मौत के घाट उतार दिया या भागने पर मजबूर कर दिया। इस खास मौके पर हर साल 26 जुलाई को वीरगति को प्राप्त होने वाले वीर सपूतों को याद करते हुए विजय दिवस’ मनाया जाता है। इस युद्ध को हुए 23 साल हो चुके है, इस वर्ष हम कारगिल विजय दिवस की 23वीं वर्षगांठ मना रहे है।

यह भी पढ़ें: बिहार के सीएम नीतीश कुमार हुए कोरोना संक्रमित, मुख्यमंत्री आवास पर होम आइसोलेट  

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …