बिहार में एक बार फिर से जहरीली शराब ने मचाया कहर
वैशाली जिले में शराब पीने से 4 लोगों की मौत
छपरा में जहरीली शराब पीने से गई थी 13 लोगों की जान
नेशनल डेस्क: बिहार में एक बार फिर से जहरीली शराब ने कहर मचाया है। हाल ही में छपरा में जहरीली शराब पीने से करीब 13 लोगों की जान चली गई। अभी ये मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब वैशाली जिले में शराब पीने से मौत की खबर है। जिले के सहदेई में 4 लोगों जान चली गई। चार लोगों की मौत की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।
डीएम यशपाल मीणा और एसपी मनीष दल बल के साथ पहले महुआ के भदवास पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। वहीं राजापाकर के मुन्ना राय के शव का पोस्टमार्टम कराने के दौरान परिजनों ने पुलिस के साथ जम कर बहस की। बाद में नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह के पहुंचने पर मामला शांत हुआ।
पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारण होगा स्पष्ट: एसपी
जिन जिन स्थानों पर संदिग्ध परिस्थिति में मौत की बात सामने आई है, वहां-वहां एएलटीएफ और मद्य निषेध की टीम भी पहुंची और शराब तस्करों की खोज में जुट गई है। इस संबंध में एसपी मनीष ने बताया कि संदिग्ध रुप से मृत तीन लोगों के शवों का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया है।
सभी पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड द्वारा कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हीं मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। एसपी ने आम लोगों से अपील भी कि अगर किसी की तबियत खराब है या कोई लक्षण दिखाई देता है तो निसंकोच अपना इलाज कराएं।
छपरा में अब तक 13 लोगों की जा चुकी है जान
वहीं, छपरा में जहरीली शराब के चलते पिछले पांच दिनों के भीतर 13 लोगों की मौत हो चुकी है। मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। डीएम ने भी माना कि प्रारंभिक जांच में शराब पीने से मौत होने की आशंका है। 20 अन्य लोग भी शराब पीने के बाद बीमार पड़े, इनमें से 15 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई। इनका इलाज पटना के पीएमसीएच में चल रहा है।