जम्मू कश्मीर में एक बार फिर टारगेट किलिंग
शोपियां में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित भाईयों पर बरसाई गोली
नेशनल डेस्क: जम्मू कश्मीर में एकबार फिर से टारगेट किलिंग की वारदात हुई है। साउथ कश्मीर के शोपियां जिले के छोटेपोरा इलाके में एक सेब बगान में काम कर रहे दो कश्मीरी पंडितों पर आतंकियों ने फायरिंग कर दी। इस घटना में एक की मौत मौके पर हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी है। दोनों भाई बताए जा रहे हैं। मृतक की पहचान सुनील कुमार के रूप में हुई है। घायल शख्स को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
हमलावरों की तलाश शुरू
वारदात की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के जवान पहुंच गए हैं। इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, आतंकी ज्यादा दूर नहीं गए होंगे, उन्हें खोज लिया जाएगा।
टारगेट किलिंग पर राजनीतिक प्रतिक्रिया
जम्मू कश्मीर में एक और टारगेट किलिंग की घटना पर सियासों दलों ने प्रतिक्रियाएं दी है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि जिम्मेदार आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा।
जम्मू कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रवींद्र रैना ने घटना के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है। पीपुल्स कांफ्रेंस के नेता सज्जाद लोन ने इसे आतंकियों का कायराना हमला करार दिया है।
वहीं एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कश्मीरी पंडित की हत्या को लेकर एलजी मनोज सिन्हा पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सिन्हा पूरी तरह से फेल रहे हैं। ओवैसी ने कहा कि सुरक्षा का हवाला देकर कश्मीर से धारा 370 को हटाया गया था। मगर घाटी में कश्मीरी पंडित असुरक्षित हैं।