जोरों पर है गुजरात चुनाव प्रचार
मल्लिकार्जुन खड्गे के बयान पर घमासान
पीएम के रावण के तरह 100 मुख हैं- खड्गे
नेशनल डेस्क:- गुजरात चुनाव का प्रचार जोरों पर हैं। पीएम मोदी के गढ़ में सभी पार्टियां घुआंधार प्रचार में जुटी हुई है । पीएम लगातार यहां जनसभाएं कर रहे हैं। साथ ही आप और कांग्रेस भी राज्य में अपना जोर आजमा रही हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड्गे भी गुजरात में चुनाव प्रचार करने पहुंचे औऱ बीजेपी के साथ साथ देश के पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। अहमदाबाद में सोमवार को जनसभा के दौरान खड़गे ने कहा कि क्या रावण की तरह मोदी के 100 मुख हैं?
ये भी पढ़ें:-पूर्व विधायक विजय मिश्रा की कम नहीं हो रही मुश्किलें ,10 करोड़ 92 लाख की संपत्ति कुर्क
खड्गे का बयान
बेहराम पुरा में जनसभा के दौरान खड़गे ने कहा प्रधानमंत्री बोलते हैं कि कहीं और मत देखो। मोदी को देखकर वोट दो। कितनी बार तुम्हारी सूरत देखें? हमने कॉरपोरेशन चुनाव तुम्हारी सूरत देखी। MLA चुनाव में, MP इलेक्शन में सूरत देखी। हर जगह पर, क्या रावण की तरह आपके 100 मुख हैं। मुझे समझ नहीं आता।इससे पहले रविवार को सूरत में जनसभा के दौरान खड़गे ने खुद को अछूत और प्रधानमंत्री मोदी को झूठों का सरदार बनाया था।खड़गे ने सूरत की सभा में जो कुछ कहा, उसे हम ज्यों का त्यों यहां पेश कर रहे हैं। खड़गे बोले, “आपके जैसा आदमी, जो हमेशा क्लेम करते हैं, मैं गरीब हूं। अरे भाई, हम भी गरीब हैं। हम तो गरीब से गरीब हैं। हम तो अछूतों में आते हैं। कम से कम तुम्हारी चाय तो कोई पीता है, मेरी चाय भी नहीं पीता कोई। और फिर आप बोलते हैं- मैं गरीब हूं। मेरे को किसी ने गालियां दीं, मेरी तो हैसियत क्या है।”
खड्गे बयान पर प्रतिक्रियाएं
वहीं खड्गे के इस बयान पर प्रतिक्रियाएं आना भी शुरू हो गई हैं। भाजपा IT सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने मंगलवार को कहा कि खड़गे गुजरात विधानसभा चुनाव का प्रेशर नहीं सह पा रहे हैं। संबित पात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रावण कहना घोर अपमान है। सबसे पहले कांग्रेस की चीफ रह चुकीं सोनिया गांधी ने मोदी को मौत का सौदागर कह कर संबोधित किया था। आखिर इन लोगों को क्या मिलता है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम को रावण कहा है। इस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है। ये सिर्फ मोदी जी का अपमान नहीं, बल्कि पूरे देश और गुजरात का अपमान है। ये सिर्फ खड़गे का बयान नहीं है, हल्कि सोनिया और राहुल का बयान है।
गालियां प्रोसेस होकर न्यूट्रिशन बन जाती है – पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तेलंगाना में कहा कि उन्हें रोजाना 2-3 किलो गाली मिलती हैं, लेकिन उनका शरीर उन गालियों को पोषण में बदल देता है। यह बात उन्होंने BJP कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि लोग मुझे पूछते हैं कि मोदी जी आप थकते नहीं है क्या, तो मैं उनसे कहता हूं कि भगवान ने मेरे शरीर में कुछ ऐसा मैकेनिज्म बनाया है कि गालियां प्रोसेस होकर न्यूट्रिशन बन जाती हैं।