पीएम ने एनटीपीसी की परियोजनाओं का किया शिलान्यास
‘भारत की प्रगति को नई गति देगा पावर सेक्टर’
‘ग्रीन हाइड्रोजन के दो बड़े प्रोजेक्ट पर आज से काम शुरु’
नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज ‘उज्ज्वल भारत उज्जवल भविष्य-पावर @2047’ कार्यक्रम में लिया हिस्सा। पीएम नरेंद्र मोदी ने एनटीपीसी की विभिन्न हरित ऊर्जा परियोजनाओं की आधारशिला रखी। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए नेशनल सोलर रूपटॉप पोर्टल का भी शुभारंभ किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अगले 25 वर्षों में ऊर्जा और बिजली क्षेत्र भारत की प्रगति को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका होगी। पिछले 6 साल में देश में लगभग 1 लाख 70 हजार मेगावाट बिजली उत्पादन की क्षमता जोड़ी गई है। पीएम मोदी ने कहा कि एनर्जी सेक्टर की मजबूती ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए बहुत जरूरी है और साथ ही ईज ऑफ लिविंग के लिए भी यह उतना जरूरी है।
कार्यक्रम में बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा है कि लद्दाख और गुजरात में ग्रीन हाइड्रोजन के दो बड़े प्रोजेक्ट पर आज से काम शुरु हो रहा है। लद्दाख में लग रहा प्लांट देश में गाड़ियों के लिए ग्रीन हाईड्रोजन का उत्पादन करेगा। ये देश का पहला प्रोजेक्ट होगा होगा जो ग्रीन हाइड्रोजन आधारित ट्रांसपोर्ट के कमर्शियल इस्तेमाल को संभव बनाएगा। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा है कि आठ साल पहले हमने देश के पावर सेक्टर के हर अंग को ट्रांसफॉर्म करने का बीड़ा उठाया था। वन नेशन वन पावर ग्रिड आज देश की ताकत बन चुकी है। पूरे देश को जोड़ने के लिए लगभग एक लाख 70 हजार सर्किट किलोमीटर ट्रांसमिशन लाइन्स बिछाई गईं है।
पीएम मोदी ने कहा कि हमने आजादी के 75 साल पूरे होने तक 175 गीगावॉट रीन्युएबल एनर्जी कैपेसिटी तैयार करने का संकल्प लिया था। आज हम इस लक्ष्य के करीब पहुँच चुके हैं। अभी तक नन फॉसिल सोर्सेस से लगभग 170 गीगावॉट की क्षमता स्थापित की जा चुकी है। इसी कड़ी में आज दो और बड़े सोलर प्लांट्स देश को मिले हैं। तेलंगाना और केरला में बने ये प्लांट्स देश के पहले और दूसरे नंबर के सबसे बड़े फ्लोटिंग सोलर प्लांट्स है। सरकार का जोर बिजली का उत्पादन बढ़ाने के साथ ही बिजली की बचत करने पर भी है। बिजली बचाना यानि भविष्य सजाना है। पीएम कुसुम योजना इसका एक बेहतरीन उदाहरण है।
यह भी पढ़ें: अबकारी नीति को लेकर मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- कारोबारियों को सीबीआई और ईडी का दिखा रही डर