संगमनगरी के दुर्गा पूजा पंडाल बने आकर्षण का केंद्र
करेली जीटीबी नगर में गांव की थीम पर बना है पंडाल
कटघर में केदारनाथ की तर्ज पर बना है भव्य पंडाल
प्रयागराज: देशभर में नवमी की धूम मची हुई है। ऐसे में यूपी के संगमनगरी प्रयागराज के दुर्गा पूजा पंडाल लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। विशाल और भव्य पूजा पंडाल शारदीय नवरात्र में भक्तों के आकर्षण का केंद्र रहते हैं। शहर के दो पंडाल इन दिनों चर्चा में है। पहला दुर्गा पूजा पंडाल करेली जीटीबी नगर का है। जहां पर गांव की थीम पर पूरे पंडाल को सजाया गया है और दूसरा दुर्गा पूजा पंडाल कटघर क्षेत्र का है। जहां पंडाल को केदारनाथ धाम का लुक दिया गया है। पंडाल को देखकर यह आपको नहीं लगेगा कि यह कहीं से भी केदारनाथ धाम नहीं लग रहा है।
यह भी पढ़ें: UP News: नवमी पर सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में किया कन्या पूजन, शक्ति स्वरुपाओं के पखारे पांव
करोना काल के बाद जिंदगी सामान्य होती नजर आ रही है। ऐसे में पिछले 2 सालों से जिन त्यौहारों में रौनक नहीं दिखी थी। अब उन त्योहारों में भी रौनक देखी जा रही है। इसी कड़ी में इस बार के दुर्गा पूजा पंडाल बेहद आकर्षित नजर आ रहे है। प्रयागराज के करेली क्षेत्र के जीटीबी नगर का दुर्गा पूजा पंडाल सबसे ज्यादा लोगों को आकर्षित कर रहा। इस पंडाल को रविंद्र नाथ टैगोर की कहानी हाट बाजार के तर्क पर सजाया गया है। पंडाल में प्रवेश द्वार पर एक सैनिक अपने गांव की रक्षा करता हुआ दिखाई दे रहा है। सब्जी की दुकान, फल की दुकान, फूल, मिट्टी के बरतन, राशन की दुकान, चाय पान मसाले की दुकान, बैलगाड़ी, टमटम मिठाई की दुकान, शिव मंदिर, किसान व दूधवाले को पंडाल में दिखाया गया है।
जिस तरह से एक आर्टिस्ट एक पन्ने पर पूरे गांव का चित्रण करता है। उसी तरह एक पंडाल में कोलकाता से आए कारीगरों ने पूरे गांव को उतार दिया है। पिछले कई दिनों से आकर्षण का केंद्र बने इस पंडाल को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं और जमकर की तारीफ कर रहे हैं। उधर दुर्गा पूजा कमेटी के पदाधिकारियों कहना है कि गांव की टीम को देने का मकसद बस इतना ही था कि लोग शहर में रह करके अपने गांव को याद करते हैं और समय न होने के चलते वह अपने गांव से दूर हो गए हैं। साथ ही साथ युवा भी भारत की संस्कृति और ट्रेडिशनल लुक को और बेहतर समझे इस उद्देश के साथ इस पंडाल को सजाया गया है। उधर कटघर क्षेत्र का दुर्गा पूजा पंडाल केदारनाथ के तौर पर सजाया गया है और वह भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है कोई सेल्फी तो कोई फोटो खिंचवाता हुआ दिखाई दे रहा है।
प्रयागराज से अखबारवाला.कॉम के लिए सैय्यद आकिब रजा कि रिपोर्ट।
यह भी पढ़ें: Ind Vs SA 3rd T20 Match: आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अंतिम मुकाबला, जानें कब-कहां देख सकते हैं मैच