प्रधानमंत्री मोदी 13 जनवरी काशी टेंट सिटी का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे
टेंट सिटी का सबसे मंहगा कमरा गंगा दर्शन विला
वाराणसी के घाटों के सामने 100 हेक्टेयर क्षेत्र में स्थापित
5 स्टार होटल से कम नहीं सुविधाएं
(उत्तरप्रदेश डेस्क) दुनिया के सबसे प्राचीन शहर बनारस में तंबुओं का शहर आकार ले चुका है। मकर संक्रांति के बाद गंगा पार टेंट सिटी का लुत्फ उठाया जा सकेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को टेंट सिटी का लोकार्पण करेंगे। रविवार को वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टेंट सिटी का निरीक्षण किया। रामनगर की ओर वाराणसी के घाटों के सामने 100 हेक्टेयर क्षेत्र में स्थापित, काशी तम्बू शहर से उन पर्यटकों को बहुत राहत मिलने की उम्मीद है, जिन्हें अक्सर पीक सीजन के दौरान आवास पाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है।टेंट सिटी पहुंचने वाले सैलानियों की आगवानी में बनारसी अंदाज में ढोल बजेगा।
मंगलाचरण के साथ पर्यटकों की आरती उतारी जाएगी, फिर तिलक लगाकर उनका स्वागत होगा। पुष्प वर्षा कर उन्हें विदा किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों लोकार्पित होने वाली टेंट सिटी को मंगलवार को प्रशासन को हैंडओवर कर दिया जाएगा। प्रशासनिक टीम 10 जनवरी से टेंट सिटी का ट्रायल शुरू करेगी।इसमें पेयजल, बिजली, सड़क, सीवर आदि जन सुविधाओं को परखा जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को सुबह 10.30 बजे सबसे लंबे जलमार्ग पर सफर के लिए गंगा विलास क्रूज को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी टूरिज्म का एक नया सेंटर बन गया है, इसे लेकर प्रदेश सरकार काफी उत्साहित नजर आ रही है, और वह कोई कोर-कसर छोड़ना नहीं चाहती है।
900 वर्ग फुट का गंगा दर्शन विला सबसे बड़ा है और इसे एक रात और दो दिनों के लिए प्रति व्यक्ति 20,000 रुपये में बुक किया जा सकता है।प्रीमियम टेंट और सुपर डीलक्स टेंट, दोनों का माप 500 वर्ग फुट है, का पैकेज क्रमशः 14,000 रुपये और 12,000 रुपये है।वीडीए के अधिकारियों ने कहा कि शुरुआत में योजना दीपावली 2022 से पहले काम पूरा करने की थी।
लेकिन गंगा में लंबे समय तक बाढ़ जैसी स्थिति और तकनीकी कारणों से प्रारंभिक समय सीमा के अनुसार टेंट सिटी की स्थापना नहीं की जा सकी।टूरिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन, वाराणसी के अध्यक्ष राहुल मेहता ने कहा, हाल के दिनों में वाराणसी में आने वाले पर्यटकों की संख्या में वृद्धि देखी गई है। उत्तर प्रदेश सरकार के रिकॉर्ड के अनुसार, 2022 में 70 मिलियन से अधिक पर्यटकों ने काशी का दौरा किया।
टेंट में ब्लोअर भी लगाए गए हैं। इको फ्रेंडली टेंट सिटी में पर्यटकों की सेहत का ध्यान रखा गया है। यहां योग व ध्यान केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है। एक समय में कम से कम तीन सौ पर्यटक योग और ध्यान कर सकेंगे। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने कहा कि 10 जनवरी से प्रशासन की टीम टेंट सिटी की सुविधाओं की समीक्षा करेगी। फाइनल टच के बाद जनसुविधाओं के लिए विकसित लाइन की जांच की जाएगी, ताकि किसी तरह की शिकायत नहीं आए।
टेंट सिटी में प्रवास करने वाले सैलानियों को सुरक्षित गंगा स्नान कराने के लिए तैरती हुई जेटी में कुंड की सुविधा दी जाएगी। गंगा में बने कृत्रिम कुंड में डुबकी लगाकर सैलानी आस्था पूरी करने के साथ ही सुरक्षित भी रहेंगे। तंबुओं के शहर के साथ फ्लोटिंग बाथ जेटी बनाई जा रही है, जिसे 15 जनवरी से पहले तैयार किया जाएगा। इस कुंड के पास ही चेंजिंग रूम बनाए जा रहे हैं।