PM MODI ने दिया PM CARES फंड में पहला दान
Twitter पर हो रहा 2.25 ट्रेंड
पहले भी MODI कई बार सामाजिक कार्यों पर कर चुके हैं दान
नेशनल डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सामाजिक कार्यों के लिए हमेशा देश की मदद की है। बता दें अब तक PM MODI सामाजिक कार्यों के लिए अपनी कमाई में से कुल 103 करोड़ का दान कर चुके हैं। Corona की इस जंग के बीच PM CARES Fund को लॉन्च किया गया था। जिसमें दुनिया भर के लोग कोरोना से बचाव के लिए पैसों का दान कर सकते हैं। इस पंड में प्रधानमंत्री ने अपनी कमाई में से पहला दान किया था।
Read More Stories
- Kangana Ranaut ने Shiv Sena सांसद पर धमकी का आरोप लगाते हुए कही बड़ी बात
- Veteran Actor Dharmendra ने Video शेयर कर सुनाई आपबीती, आप भी देखें Video
बता दें PM NARENDRA MODI पहले भी अपनी कमाई से दान कर चुके हैं। 2019 में कुंभ मेले में कर्मचारियों के लिए पीएम मोदी ने 21 लाख का दान दिया था। 2015 में प्रधानमंत्री मोदी को उपहार मिले थे, जिसकी नीलामी की गई और उस समय नीलामी से 8.35 करोड़ रुपए मिले थे। इस पैसे को गंगे योजना में खर्च किए जाने की बात भी की गई थी।
PM CARES: Initial corpus of Rs 2.25 lakh given by Narendra Modi – The Economic Times https://t.co/GlYhkO1E7W
— Sambit Patra (@sambitswaraj) September 3, 2020
प्रधानमंत्री जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे। तो उन्होंने अपनी कमाई से गुजरात सरकार के स्टाफ की बेटियों के लिए 21 लाख रुपए का दान किया था। यही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बच्चों की शिक्षा पर भी काफी दान कर चुके हैं। PM CARES में सवा दो लाख रुपये की शुरुआती रकम पीएम ने दान की थी। गुरुवार को जब यह जानकारी सामने आई तो ट्विटर पर चर्चा शुरू हो गई। सुबह से ही PM CARES के अलावा Rs 2.25 ट्रेंड कर रहा था।