स्वास्थ्य मंत्री को राहुल का जवाब
चिट्ठी पर राहुल गांधी ने दी प्रतिक्रिया
डर रही है केंद्र सरकार – राहुल गांधी
राहुल गांधी ने साधा केंद्र पर निशाना
नेशनल डेस्क: चीन में कोहराम मचाने के बाद कोरोना (Covid-19) के नए वैरिएंट ने भारत में दस्तक दे दी है। इस बीच देश में सियासत भी शुरु हो गई है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) की चिट्ठी का जवाब दिया है।
ये भी पढ़ें: कोरोना को लेकर सीएम योगी ने उच्चस्तरीय के साथ की बैठक, दिए गए निर्देश
चिट्ठी पर जवाब
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में सावधानियां को लेकर चिट्ठी लिखी थी। जिसपर राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने हरियाणा के नूंह से मोदी सरकार पर निशाना साधा।
यात्रा रोकने का बहाना
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि मुझे चिट्ठी लिखी गई है कि यात्रा बंद करो कोविड आ रहा है, लेकिन यह यात्रा रोकने के लिए बहाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कि आप जितनी कोशिश कर लो हम टूटने वाले नहीं हैं।
डर गई सरकार
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि इन्होंने (BJP) मुझे पत्र लिखा कि कोरोना आ रहा है यात्रा बंद करो। राहुल का कहना है कि कांग्रेस की यात्रा को रोकने के लिए बहाने बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बहाने बन रहे हैं मास्क पहनों, यात्रा बंद करो कोरोना फैल रहा है। ये सब बहाने हैं, ये भारत की सच्चाई से डर गए हैं।
ये भी पढ़ें: रनथ्रू सप्तक्रांति एक्सप्रेस के इंजन से फंसने से दो मादा मोर की मौत
भारत डरपोक देश नहीं
राहुल गांधी ने कहा कि भारत डरपोक देश नहीं है और यह किसी से डरता नहीं है। उन्होंने कहा कि हम देश को टूटने नहीं देंगे। वहीं, उन्होंने हरियाणा चुनाव को लेकर भी बयान दिया। राहुल ने कहा कि अगर हरियाणा में हमारी सरकार आएगी तो हम सब काम करके दिखाएंगे।