Breaking News

Redmi K-Series के दो फोन को भारत में कर सकता है लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

  • Redmi जल्द ही भारत में अपना एक Redmi K सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च

  • Redmi K50 और Redmi K50 Pro को करेगा लॉन्च

  • Redmi K सीरीज से जुड़ा एक पोस्ट किया शेयर

टेक न्यूज : चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Redmi जल्द ही भारत में अपना एक Redmi K सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। हाल ही में कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Redmi K सीरीज से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया। जिसके बाद से ही यह अनुमान लगाया जा रहा।

स्पेसिफिकेशन

Redmi K50 Specification

  • फोन मीडियाटेक चिपसेट 8100 SoC डाइमेंशन
  • फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच AMOLED QHD + डिस्प्ले
  • 201 ग्राम भारी इस फोन का डायमेंशन 163.1 x 76.2 x 8.5 mm
  • फोन में आपको सेल्फी के लिए 20MP और 48MP का मेन कैमरा
  • K50 में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी

Redmi K50 Pro Specification

  • फ़ोन मीडियाटेक चिपसेट 9000 SoC डाइमेंशन
  • फोन में भी आपको 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच AMOLED QHD + डिस्प्ले
  • स्क्रीन 1440×3261 के रेजुलेशन को सपोर्ट करने के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के सुरक्षा
  • प्रो मॉडल में बॉक्स में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी
  • ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है फोन में 108MP का मेन कैमरा, वाइड एंगल के लिए 8MP का कैमरा तथा 2MP का माइक्रो कैमरा
  • फोन में 20MP का फ्रंट कैमरा और 1080 पिक्सेल तक का वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट

कीमत
Redmi K50 और Redmi K50 Pro भारत में इन दोनों फोन के लॉन्चिंग तथा कीमत को लेकर रेडमी की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। हालांकि अनुमान लगाया जा रहा कि इन दोनों ही फोन की कीमत भारत में भी 30,000 रुपए से कम ही होगी।

About News Desk

Check Also

Airtel के 5जी नेटवर्क पर कस्टमर्स की संख्या एक करोड़ से ज्यादा

एयरटेल 5 जी प्लस सर्विस देश के सभी राज्यों में उपलब्ध 10 लाख यूनिक कस्टमर्स …