खेल डेस्क: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को आयरलैंड से ऑफर आया है। आयरलैंड (Ireland) की तरफ से सैमसन को इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) खेलने का प्रस्ताव मिला है।
ये भी पढ़ें: MCD चुनाव में हार के बाद आदेश गुप्ता ने दिया इस्तीफा, जानिए किसे मिली दिल्ली BJP की कमान?
संजू को आयरलैंड से ऑफर
संजू सैमसन टीम में सिलेक्ट न किए जाने के लेकर लगातार चर्चाओं में बने रहते हैं। भारतीय क्रिकेट फैंस के मुताबिक उन्हें भारतीय टीम (Indian Cricket Team) से दूर रखा जाता है। इस बीच सैमसन को आयरलैंड की तरफ से बड़ा ऑफर मिला है। संजू सैमसन ने भारत के लिए अब तक सिर्फ 27 मैच खेले हैं। सैमसन को जब भी मौका मिला है उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है।
सभी इंटरनेशनल मैच में मिलेगा मौका
आयरलैंडने संजू सैमसन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मौका देने के लिए कदम बढ़ाया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, संजू को आयरलैंड की तरफ से सभी मैचों में खेलने का मौका दिया जाएगा। संजू को हाल ही में खेले गए एशिया कप (Asia Cup) से लेकर बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज़ में तक कई मौकों पर टीम से दूर रखा गया।
ये भी पढ़ें: केसीआर की बेटी से पूछताछ करने हैदराबाद पहुंची सीबीआई की टीम
संजू ने प्रस्ताव ठुकराया
रिपोर्ट में पता चला है कि संजू सैमसन ने आयरलैंड के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। संजू ने आयरलैंड को आभार व्यक्त करते हुए इस ऑफर से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि वो सिर्फ भारत के लिए खेलेंगे।