नोएडा में खुलेंगे 9 नवंबर से स्कूल
बढ़ते प्रदूषण के चलते बंद हुए थे स्कूल
एनसीआर की हवा में हो रहा सुधार
प्रदूषण पर नियंत्रण पाने की कोशिश में प्रशासन
एनसीआर डेस्क:-देश की राजधानी में बढ़ते प्रदूषण (pollution)का असर नोएडा में भी नजर आने लगा है. एनसीआर में हवा की गुणवत्ता में लगातार हो रही गिरावट चिंता का गंभीर विषय बनी हुई है. हवा में घुले जहर ने लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया है. नोएडा में प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए 8वीं तक के सभी स्कूलों को 8 नवंबर तक के लिए बंद कर दिया था. गौतम बुद्ध नगर के डीएम ने सभी स्कूलों को 9 नवंबर से खोलने का आदेश दिया है.
ये भी पढ़े:-कोलकाता में प्राइवेट फर्म के कर्मचारी को ऑफिस के लोगों ने ही पीट-पीटकर मार डाला
डीएम जारी किेए स्कूल खोलने के आदेश
दरअसल, गौतमबुद्धनगर के डीएम सुहास एलवाई (DM Suhas LY)की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है. ऐसे में अब 9 नवंबर यानी बुधवार से गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar)के सभी स्कूल खोले जाएंगे. मीटिंग वायु प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए कार्यों की समीक्षा (review)हुई. इस अध्यक्षता में प्रशासनिक अधिकारी(administrative officer), प्राधिकरण के अधिकारी(officer of the authority), डीसीपी ट्रैफिक(DCP Traffic), प्रभागीय वन अधिकारी(divisional forest officer), एआरटीओ(ARTO), डीआईओएस(DIOS), डिस्ट्रिक्ट फायर ऑफिसर(district fire officer) और क्षेत्रीय अधिकारी(regional officer) उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा(Pollution Control Board Noida and Greater Noida) मौजूद रहे.