आज शेयर बाजार की तेजी के साथ ओपनिंग
सेंसेक्स में 700 अंक से ज्यादा की उछाल
निफ्टी 16,500 के पार
बिजनेस डेस्क: आज शेयर बाजार की तेजी के साथ ओपनिंग हुई है। आज घरेलू बाजार में सेंसेक्स में 700 अंक से ज्यादा की उछाल के साथ खुलने में कामयाब रहा है। आज बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 718.50 अंक यानी 1.31 फीसदी की उछाल के साथ 55,486.12 पर खुला है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 222.25 अंक यानी 1.36 फीसदी की जबरदस्त तेजी के साथ 16,562.80 पर खुला है।
आज के चढ़ने वाले शेयर
ओएनजीसी 5.82 फीसदी, टेक महिंद्रा 2.31 फीसदी ऊपर हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.29 फीसदी की उछाल दिखा रहा है। इंफोसिस में 2.12 फीसदी और एचसीएल टेक में 1.94 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है।
आज के निफ्टी के गिरने वाले शेयर
अब निफ्टी में नेस्ले इंडस्ट्रीज 0.43 फीसदी की गिरावट पर देखा जा रहा है। एचडीएफसी लाइफ 0.26 फीसदी और एसबीआई लाइफ 0.21 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
अमेरिकी बाजारों में तेजी का असर भारतीय मार्केट पर भी
मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी रही। डाउ जोन्स में 754.44 अंकों या 2.43% की तेजी रही और यह 31,827.05 के लेवल पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स में 2.76% तेजी रही और यह 3,936.69 के लेवल पर बंद हुआ। जबकि नैस्डैक में 3.11% बढ़त रही और यह 11,713.15 के लेवल पर बंद हुआ। अर्निंग सीजन अब तक उम्मीद से बेहतर जा रहा है, जिससे इन्वेस्टर में उत्साह दिखा है। हालांकि बाजार की नजर महंगाई और बढ़ रहे ब्याज दरों पर बनी हुई है।