हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार की शुरुआत धीमी
सेंसेक्स में 285.07 अंक की गिरावट
निफ्टी में 75.55 अंक की गिरावट
बिजनेस डेस्क: आज हफ्ते के पहले कारोबार सेशन में बाजार की शुरुआत धीमी ही हुई है। बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 285.07 अंक यानी 0.48 फीसदी की गिरावट के साथ 59,361 पर खुला है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों का निफ्टी इंडेक्स 75.55 अंक यानी 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 17,682 पर ओपन हुआ है।
आज के चढ़ने वाले शेयर्स
सेंसेक्स में आज एचयूएल, आईटीसी, पावरग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, नेस्ले और डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं निफ्टी में ब्रिटानिया और आईटीसी, एचयूएल और पावरग्रिड के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में कमजोरी देखी जा रही है।
आज के गिरने वाले शेयरों के नाम
सेंसेक्स में एनटीपीसी, इंफोसिस, एचसीएल टेक और टीसीएस के साथ एलएंडटी, टाइटन, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और सन फार्मा भी नीचे गिरे हैं। आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, मारुति, इंडसइंड बैंक के शेयरों में गिरावट का लाल रंग हावी है।
प्री-ओपन में कैसा था बाजार का हाल
आज की प्री-ओपनिंग में बाजार का ट्रेड मिलाजला देखा जा रहा था। आज बीएसई का सेंसेक्स 626 अंकों की गिरावट के साथ 59019 पर कारोबार कर रहा था और एनएसई का निफ्टी 106 अंक ऊपर था और 17864 के लेवल पर कारोबार कर रहा था।
वैश्विक बाजारों में कमजोरी
इससे पहले, वैश्विक बाजारों में कमजोरी के बाद भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार (22 अगस्त 2022) को सुस्ती के संकेत मिल रहे हैं। ब्याज दरें बढ़ने की आशंका से शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट नजर आई। डाऊ जोंस 300 अंत को नैस्डैक 260 अंकों तक लुढ़का। बड़ी रैली के बाद बाजार में मुनाफावसूली दिखी। ग्रोथ सेक्टर के स्टॉक्स पर सबसे ज्यादा दबाव दिखा।
वहीं, एशियाई बाजारों में SGX निफ्टी 75 अंक नीचे लुढ़क कर 17669 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। यूरोपीय बाजार भी मिले-जुले ढंग से कारोबार कर रहे है। भारतीय बा