Breaking News

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हासिल की बड़ी कामयाबी, 90 करोड़ की कीमत का ड्रग्स किया बरामद

  • दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हाथ लगी बड़ी कामयाबी

  • स्पेशल सेल ने अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर गैंग को पकड़ा

  • आरोपियों के पास से 23 किलोग्राम हेरोइन बरामद

  • गिरोह के सरगना सहित 5 आरोपियों गिरफ्तार

नेशनल डेस्क : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी मिली है। स्पेशल सेल ने अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर गैंग को पकड़ा है। जिसके पास से पुलिस को 23 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता की हेरोइन मिली है। इनकी कीमत लगभग 90 करोड़ रुपये तक की है। यह हेरोइन मणिपुर के रास्ते म्यांमार से भारत आती थी। स्पेशल सेल इस पूरे ड्रग्स नेटवर्क को खंगालने में जुटी है। पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरोह के सरगना के सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये सब ड्रग्स तस्कर गैंग का हिस्सा थे।

यह आरोपी एक स्विफ्ट और वैगनआर कार का इस्तेमाल  हेरोइन छिपाकर उसे एक जगह से दूसरी जगह लाने में करते थे। इन आरोपियों के पास से बरामद 23 किलोग्राम हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रयी बाजार में 90 करोड़ रुपये तक हैं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान उदय (30 वर्षीय ) निवासी सारन बिहार, सुबोध दास (26 वर्षीय) निवासी बेगुसराय बिहार, संजीव कुमार (25 वर्षीय) निवासी बेगुसराय बिहार, नित्यानंद(28 वर्षीय ) गोलाघाट असम, राहुल हंदीक (30 वर्षीय) गोलाघाट असम के रूप में हुई है। एसीपी अतर सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर करमवीर और इंस्पेक्टर शिव कुमार इस गैंग का भंडाफोड़ किया।

About Misbah Khanam

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …