भारत में बनेंगे खास हेलिकॉप्टर
हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड के हेलिकॉप्टर फैक्ट्री को राष्ट्र को समर्पित
हेलीकॉप्टर फैक्ट्री एशिया की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर निर्माण यूनिट
(नेशनल डेस्क) प्रधानमंत्री रक्षा क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने की मंशा के साथ हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड के हेलिकॉप्टर फैक्ट्री को राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जो रक्षा क्षेत्र में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। पीएम मोदी इससे पहले बेंग्लुरू में भारत ऊर्जा सप्ताह 2023 का उद्घाटन करेंगे। इनके अलावा वह कई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स की आधारशिला भी रखेंगे। पीएमओ की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि एचएएल के हेलिकॉप्टर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की आधारशिला भी 2016 में प्रधानमंत्री मोदी ने ही रखी थी। यह एक समर्पित नई ग्रीनफील्ड हेलीकॉप्टर फैक्ट्री है जिससे हेलीकॉप्टर बनाने की क्षमता और इकोसिस्टम को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।
यह हेलीकॉप्टर फैक्ट्री एशिया की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर निर्माण यूनिट है और शुरुआत में लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर (एलयूएच) का उत्पादन करेगी. एलयूएच स्थानीय स्तर पर बनाया जाने वाला 3-टन क्लास का सिंगल इंजन मल्टिपर्पस यूटिलिटी हेलिकॉप्टर है. इनके अलावा इस फैक्ट्री में अन्य हेलिकॉप्टरों जैसे कि लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (LCH) और इंडियन मल्टीरोल हेलीकॉप्टर (IMRH) के उत्पादन के साथ भविष्य में LCH, LUH, सिविल ALH और IMRH की मरम्मत भी किया जाएगा. इतना ही नहीं यहां उत्पादित किए जाने वाले हेलिकॉप्टरों का एक्सपोर्ट भी किया जाएगा.
मालूम हो कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की योजना 20 सालों के दौरान चार लाख करोड़ रुपये से अधिक के कुल कारोबार के साथ 3-15 टन की सीमा में 1,000 से अधिक हेलीकाप्टरों का निर्माण करने की है। प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा करने के अलावा, तुमकुरु सुविधाकेन्द्र बड़े पैमाने पर समुदाय केंद्रित कार्यक्रमों के साथ अपनी सीएसआर गतिविधियों के माध्यम से निकटवर्ती क्षेत्रों के विकास को बढ़ावा देगी।