TET पेपर लीक मामले में एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी
छानबीन के दौरान अब तक 23 आरोपी गिरफ्तार
पेपर इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के कारण परीक्षा को निरस्त
यूपी डेस्क: यूपी टीईटी -2021 पेपर लीक मामले में एसटीएफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एसटीएफ ने प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से कई लोगों को गिरफ्तार किया है। तो वहीं, पेपर इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के कारण परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है। पेपर वायरल करने के मामले में एसटीएफ ने शामली से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि प्रयागराज से 13 साल्वर को पकड़ा गया है। इनमें आठ बिहार से हैं।
पुलिस के अनुसार, पेपर इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के मामले में प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से अब तक 23 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से परीक्षा पत्र की फोटोकॉपी मिली है। इनमें शामली से पकड़े गए तीन मुख्य आरोपित भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा एक महीने के अंदर फिर से कराई जाएगी।
अभी तक पकड़े गए 23 आरोपी
पेपर वायरल होने की सूचना मिलने के बाद उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने टीमों ने प्रदेश में ताबड़तोड़ छापा मारा। जिसके बाद लखनऊ से चार, शामली से तीन, गोरखपुर तथा वाराणसी से दो और कौशाम्बी से एक को गिरफ्तार किया गया है। इनके साथ ही प्रयागराज से 13 लोगों को पकड़ा गया है।