महाशिवरात्रि पर्व को लेकर चल रही थी तैयारियां
महाशिवरात्रि पर तोरण द्वार लगाने को लेकर हुआ विवाद
जमकर हुई पत्थरबाजी और आगजनी
रांची। झारखण्ड के पलामू जिले के पांकी बाजार में महाशिवरात्रि पर तोरण द्वार लगाने को लेकर बुधवार की सुबह दो पक्षों में विवाद हो गया।इस दौरान विशेष समुदाय के युवकों ने दूसरे समुदाय के एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। जिसके बाद दूसरा समुदाय उग्र हो गया व एक धर्मस्थल के पास जाकर पत्थरबाजी शुरु कर दी।इस दौरान दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी हुई।
ये भी पढ़ें:-खुले बाजार में बिक्री के बाद गेहूं के दाम में आई गिरावट: खाद्य सचिव
बीच-बचाव करने गए कुछ पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं।इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।जिले के एसपी चंदन कुमार सिन्हा और उपायुक्त ए दोड्डे मौके पर पहुंच गए हैं। तीन से चार थानों की पुलिस मौके पर तैनात की गई है।एसपी का कहना है कि महाशिवरात्रि को लेकर मस्जिद के पास तोरण द्वार बनाया जा रहा था।
मुस्लिम पक्ष के द्वारा मना किया गया। उसी को लेकर विवाद बढ़ा और पत्थरबाजी हुई।फिलहाल मामला शांत है।आगे की कार्रवाई की जा रही है।हिंदू पक्ष के द्वारा तोरण द्वार बनाने को लेकर किसी भी तरह का आवेदन थाना को नहीं दिया गया था।इस दौरान उपद्रवियों ने कई दुकानों में आग भी लगा दिया।
ये भी पढ़ें:-BBC के दिल्ली और मुंबई ऑफिस में इनकम टैक्स सर्वे पर ब्रिटिश सरकार ने कहा रखी जा रही बरीकी से नजर