Breaking News

बरेली में मोहर्रम के जुलूस में डीजे बजाने को लेकर पथराव, पुलिस ने हालात पर पाया काबू

  • मोहर्रम के जुलूस में दो समुदाय भिड़े

  • पथराव में कई लोग हुए चोटिल

  • तनाव को देखते हुए गांव में भारी फोर्स तैनात

बरेली: बरेली में मोहर्रम जुलूस में डीजे लगाने को लेकर दो समुदाय आपस में भिड़ गए। एक समुदाय के लोगों ने डीजे पर हमला कर उसे तोड़ दिया। जिसके विरोध में लोगों ने दूसरे समुदाय की दुकानों को निशाना बनाया है। जमकर पथराव और मारपीट हुई। दोनों पक्षों में करीब आधे घंटे तक पत्थरबाजी होती रही। इसको लेकर वहां अफरा-तफरी मच गई। मामले की सूचना पर कई थानों की पुलिस ने पहुंचकर हालात काबू में किए। गांव में तनाव को देखते हुए मौके पर फोर्स तैनात कर दिया गया है। अफसर गांव में डेरा जमाए हुए है।

यह भी पढ़ें: Bihar Political Crisis: नीतीश-भाजपा के रिश्तों में कई बार आई कड़वाहट, कई बार छूटा साथ, जानें

बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव मझौआ गंगापुर में मंगलवार सुबह मोहर्रम का जुलूस निकाला जा रहा था। जिसमें डीजे भी लगाया गया था। डीजे लगाने को लेकर दो समुदाय आपर में भिड़ गए। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव करने साथ तोड़फोड़ शुरू कर दी। अचानक हुई घटना से गांव में कोहराम मच गया। ताजियेदार ताजिये को रास्ते में छोड़कर भाग गए। काफी देर तक पुलिस की मौजूदगी में भी लोग अपने-अपने घर से पथराव करते रहे। घटना की जानकारी सीओ अजय कुमार गौतम को मिली और वह दो थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और किसी तरह से पुलिस ने माहौल को शांत कराया। वहीं पथराव की घटना में कई लोग घायल हो गए।

फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत कर स्थिती समान्य कराकर जुलूस को निकलवाया। तनाव पूर्ण शांति को देखते हुए मझौआ गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि किसी भी तरह की नई परम्परा नहीं डाली जाएगी। अगर कोई नई परम्परा डालता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं पथराव करने वालों की तलाश की जा रही है। फिलहाल, पुलिस ने स्थिती को काबू में कर लिया है।

यह भी पढ़ें: Nitish Kumar: बिहार के सीएम नीतीश कुमार देंगे इस्तीफा, कहा- बीजेपी ने हमेशा किया अपमानित

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …