सुजुकी ने भारत में अपनी नई मोटरसाइकिल कटाना को लॉन्च
कटाना की कीमत 13,61,000 रुपये
बाइक के लिए बुकिंग बहुत जल्द पूरे भारत में शुरू
टेक न्यूज: सुजुकी ने भारत में अपनी नई मोटरसाइकिल कटाना को लॉन्च की है। सुजुकी कटाना में स्ट्रीट फाइटर की तरह काफी स्पोर्टी बॉडीवर्क दिया गया है। इसमें एक स्क्वायर एलईडी हेडलाइट एलईडी डीआरएल दी गई है।
कीमत
कटाना की कीमत 13,61,000 रुपये है और सुजुकी इंडिया के मौजूदा लाइनअप में यह एकमात्र 1000cc की पेशकश है।
इंजन
सुजुकी कटाना को 999cc इनलाइन-चार सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड मोटर से पॉवर मिलती है, जो 149bhp और 106Nm का टार्क जनरेट करती है। इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसमें राइडिंग मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, लो आरपीएम असिस्ट और राइड-बाय-वायर सिस्टम भी दिया गया है।
फीचर्स
- सुजुकी कटाना के ब्रेकिंग हार्डवेयर में ट्विन फ्रंट डिस्क और डुअल-चैनल ABS के साथ सिंगल रियर डिस्क शामिल
- सुजुकी कटाना दो कलर ऑप्शन मैटेलिक मैट स्टेलर ब्लू और मेटैलिक मिस्टिक सिल्वर में पेश
- बाइक के लिए बुकिंग बहुत जल्द पूरे भारत में शुरू
- कावासाकी निंजा 1000 एसएक्स और बीएमडब्ल्यू एस 1000 एक्सआर से होगा