Breaking News

असम में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 12 जिहादियों को किया गिरफ्तार, आतंकी संगठनों से संबंधों होने का लगा आरोप

  • असम के दो जिलों से आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़

  • मामले में 12 जिहादियों को किया गिरफ्तार 

  • जिहादियों पर आतंकवादी संगठनों से संबंधों का लगा आरोप

नेशनल डेस्क: असम के दो जिलों से बांग्लादेश स्थित आतंकवादी समूह अंसारुल इस्लाम से जुड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया है। इस मामले में 12 जिहादियों को गिरफ्तार किया गया है।

जिहादियों पर आतंकवादी संगठनों से संबंधों का लगा आरोप
इन पकड़े गए जिहादियों पर भारतीय उपमहाद्वीप में आतंकवादी संगठनों अल-कायदा और बांग्लादेश स्थित अंसारुल्लाह बांग्ला टीम के साथ कथित संबंधों का आरोप लगाया गया है। इस मामले में एसपी अमिताभ सिन्हा ने बताया कि 12 संदिग्ध जिहादियों में से 10 को बारपेटा जिले के जानिया इलाके से गिरफ्तार किया गया, जबकि एक को गुवाहाटी से हिरासत में लिया गया।

इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद
पुलिस के अनुसार हिरासत में लिए गए लोगों के पास से कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त हुए हैं। इनके लिंक का पता लगाने के लिए आगे जांच की जा रही है। मोरीगांव जिला पुलिस प्रमुख अपर्णा नटर्जन ने कहा कि मोइराबाड़ी थाने के सोरुचोला गांव में एक निजी मदरसा चलाने वाले एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। वो उप-महाद्वीप में अल-कायदा से संबंधित ABT के वित्तपोषण से जुड़ा हुआ है।

इसके खिलाफ धारा 17/18/18(बी)/19/20 यूए(पी) 1967 अधिनियम के साथ धारा 120(बी)/121/121(ए) के तहत मामला (संख्या 763/22) दर्ज किया गया है। लिंक और नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे की जांच और संचालन किया जा रहा है।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दी प्रतिक्रिया
वहीं, इस मामले पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “हमने असम के बारपेटा और मोरीगांव जिलों में दो जिहादी मॉड्यूल पकड़े हैं और जिहादी मॉड्यूल से जुड़े सभी लोगों को गिरफ्तार किया गया है। राष्ट्रीय पुलिस एजेंसियों के साथ यह एक समन्वित कार्रवाई थी। हमें इन गिरफ्तारियों से बहुत अधिक जानकारी प्राप्त होगी।”

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …