एनआईए ने दिल्ली में की बड़ी कार्रवाई
दिल्ली से आईएसआईएस के आतंकी को किया गिरफ्तार
बिहार का रहने वाला है आतंकी
नेशनल डेस्क: एनआईए ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली से आतंकी मॉड्यूल का भंड़ाफोड़ किया है। एनआईए ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। एनआईए की ओर से जानकारी दी गई है कि पकड़े गए इस आतंकी का नाम मोहसिन अहमद है। वह मौजूदा समय में दिल्ली के बटला हाउस रह रहा था। वह बिहार का रहने वाला है।
एनआईए ने जानकारी दी है कि पकड़ा गया आरोपी मोहसिन अहमद के दिल्ली के बाटला हाउस जोगाबाई एक्सटेंशन स्थित घर पर जाकर तलाशी अभियान चलाया। एनआईए ने आतंकवादी संगठन आईएसआईएस की ऑनलाइन और जमीनी गतिविधियों से संबंधित एक मामले में मोहम्मद शकील अहमद के बेटे और बिहार के स्थायी निवासी मोहसिन अहमद को गिरफ्तार किया है।
एनआईए ने 25 जून को भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए (दंगा भड़काने के इरादे से उकसाना), 153बी (राष्ट्रीय एकता के लिए हानिकारक आरोप) और धारा 18, 18 बी, 38, 39, और 40 गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था।
कट्टर आतंकी है मोहसिन अहमद
एनआईए के अनुसार गिरफ्तार किया गया आरोपी मोहसिन अहमद कट्टर आतंकी है। वह ISIS का सक्रिय सदस्य है। वह भारत और विदेशों में आईएसआईएस से सहानुभूति रखने वाले लोगों से फंड इकट्ठा करता था। इसके बाद वह पैसे आतंकियों की मदद के लिए सीरिया और अन्य जगहों पर भेज देता था।
इसके लिए वह क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल करता था। एनआईए ने शनिवार देर रात यह कार्रवाई की। जांच एजेंसी इस मामले में आगे की जांच कर रही है। एजेंसी मोहसिन से पूछताछ कर भारत में उसके लिंक की पड़ताल करेगी। 15 अगस्त से पहले एनआईए की इस कार्रवाई को बेहद अहम माना जा रहा है।