JDU-BJP का टूटा गठबंधन
सीएम नीतीश कुमार के आवास पर लिया फैसला
4 बजे नीतीश कुमार करेंगे राज्यपाल से मुलाकात
नेशनल डेस्क: बिहार में लंबे समय से चल रहे सियासी खिंचतान के बाद भाजपा और जनता दल यूनाइटेड के बीच गठबंधन टूट गया है। मिली जानकारी के यह अनुसार यह फैसला सीएम नीतीश कुमार के आवास पर लिया गया है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राज्यपाल फागू चौहान से 4 बजे मुलाकात हो सकती है। इस बीच छोड़ी देर में राजधानी पटना में नीतीश और तेजस्वी की मुलाकात हो सकती है। खबर है कि दोनों साथ ही आज राज भवन जा सकते हैं।
राजभवन के पास पुलिस ने बैरिकेडिंग की है। भारी पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया है। इधर, राजद, कांग्रेस और वामदलों ने नीतीश सरकार को समर्थन देने के लिए पत्र तैयार कर लिया है। इसी बीच कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने कहा है कि नीतीश कुमार महागठबंधन के मुख्यमंत्री होंगे। सबकुछ तय हो गया है।
जेडीयू और लालू यादव की पार्टी के सहयोग बनेगी नई सरकार
इसके बाद अब बिहार में जेडीयू और लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के सहयोग नई सरकार बनेगी। कांग्रेस ने पहले ही नीतीश और तेजस्वी की अगुवाई में नई सरकार को समर्थन देने का ऐलान किया है।
सूत्रों के हवाले से बताया कि जेडीयू की बैठक में पार्टी के सभी सांसद और विधायकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फैसला का समर्थन किया और कहा कि वे सभी उनके साथ है। उन्होनें कहा कि वे हमेशा उनके साथ रहेंगे वो चाहे कोई भी फैसला हो।
खींचतान के बाद टूटा बीजेपी-जेडीयू
बिहार में लंबी खींचतान के बाद सियासी अटकलों पर फुलस्टॉप लग गया है। न सिर्फ बीजेपी-जेडीयू का गठबंधन टूट गया है, बल्कि नीतीश कुमार के सीएम पद से इस्तीफा पर भी मुहर लग गई। इसके साथ ही सूबे में नई सरकार के गठन को लेकर भी फैसला हो चुका है। देर शाम तक बिहार की राजनीति के सारे खेल सामने आ जाएंगे।