Breaking News

JDU-BJP का टूटा गठबंधन, सीएम आवास पर लिया फैसला, 4 बजे नीतीश करेंगे राज्यपाल से मुलाकात 

  • JDU-BJP का टूटा गठबंधन

  • सीएम नीतीश कुमार के आवास पर लिया फैसला

  • 4 बजे नीतीश कुमार करेंगे राज्यपाल से मुलाकात 

नेशनल डेस्क: बिहार में लंबे समय से चल रहे सियासी खिंचतान के बाद भाजपा और जनता दल यूनाइटेड के बीच गठबंधन टूट गया है। मिली जानकारी के यह अनुसार यह फैसला सीएम नीतीश कुमार के आवास पर लिया गया है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राज्यपाल फागू चौहान से 4 बजे मुलाकात हो सकती है। इस बीच छोड़ी देर में राजधानी पटना में नीतीश और तेजस्वी की मुलाकात हो सकती है। खबर है कि दोनों साथ ही आज राज भवन जा सकते हैं।

Nitish-bjp Story: Nitish's Break Alliance From Bjp For The Second Time In  26 Years - नीतीश-भाजपा की कहानी: 26 साल में दूसरी बार नीतीश की भाजपा से  दूरी, जानें कब-कब और क्यों

राजभवन के पास पुलिस ने बैरिकेडिंग की है। भारी पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया है। इधर, राजद, कांग्रेस और वामदलों ने नीतीश सरकार को समर्थन देने के लिए पत्र तैयार कर लिया है। इसी बीच कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने कहा है कि नीतीश कुमार महागठबंधन के मुख्यमंत्री होंगे। सबकुछ तय हो गया है।

जेडीयू और लालू यादव की पार्टी के सहयोग बनेगी नई सरकार

इसके बाद अब बिहार में जेडीयू और लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के सहयोग नई सरकार बनेगी। कांग्रेस ने पहले ही नीतीश और तेजस्वी की अगुवाई में नई सरकार को समर्थन देने का ऐलान किया है।

JDU-BJP alliance broken in Bihar Nitish kumar along with Tejashwi Yadav  will meet the governor at 4 pm - बिहार में जेडीयू-बीजेपी का गठबंधन टूटा,  तेजस्वी यादव के साथ नीतीश शाम 4

सूत्रों के हवाले से बताया कि जेडीयू की बैठक में पार्टी के सभी सांसद और विधायकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फैसला का समर्थन किया और कहा कि वे सभी उनके साथ है। उन्होनें कहा कि वे हमेशा उनके साथ रहेंगे वो चाहे कोई भी फैसला हो।

नमस्ते भाजपा…नीतीश कुमार ने एक बार फिर पलटी मारी – Khabarchalisa News

खींचतान के बाद टूटा बीजेपी-जेडीयू

बिहार में लंबी खींचतान के बाद सियासी अटकलों पर फुलस्टॉप लग गया है। न सिर्फ बीजेपी-जेडीयू का गठबंधन टूट गया है, बल्कि नीतीश कुमार के सीएम पद से इस्तीफा पर भी मुहर लग गई। इसके साथ ही सूबे में नई सरकार के गठन को लेकर भी फैसला हो चुका है। देर शाम तक बिहार की राजनीति के सारे खेल सामने आ जाएंगे।

About News Desk

Check Also

Bihar Diwas 2023: आज 110 साल का हुआ बिहार

आज 110 साल का हुआ आज बिहार 1912 में बांग्लादेश से अलग हुआ था बिहार  …