महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष चुनाव
बीजेपी और शिवसेना के बीच होगा मुकाबल
सोमवार को शिंदे सरकार का होगा फ्लोर टेस्ट
नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र में सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। एकनाथ शिंदे के सीएम बनने के बाद अब महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर को लेकर महा विकास अघाड़ी और बीजेपी के बीच टक्कर होनी है। इसी क्रम में आज महा विकास अघाड़ी ने महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी विधायक राहुल नार्वेकर के खिलाफ अब शिवसेना विधायक राजन साल्वी को मैदान में उतारा गया है। इस दौरान कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने कहा कि हमने शिवसेना विधायक राजन साल्वी का नामांकन दाखिल करवाया है। कांग्रेस ने इस पद के लिए पहले दावा किया था। लेकिन बाद में हमने शिवसेना और एनसीपी के साथ बैठक की, जिसके बाद यह फैसला लिया गया कि राजन साल्वी विधानसभा अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। इसके लिए चुनाव कल, यानी 3 जुलाई को होना है।
यह भी पढ़ें: ओवैसी के गढ़ में सीएम योगी आदित्यनाथ, बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में लेंगे भाग
बता दे कि महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र 3 जुलाई से बुलाया गया है। दो दिनी सत्र के पहले दिन स्पीकर का चुनाव होगा। इसलिए नामांकन दाखिल करने का शनिवार को आखिरी दिन था। भाजपा ने पहले ही राहुल नार्वेकर का ऐलान कर दिया था। नार्वेकर ने नामांकन दाखिल कर दिया है। वहीं महागठबंधन (एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना) की ओर से शिवसेना विधायक राजन साल्वी ने नामांकन दाखिल किया है। अब इन दोनों के बीच मतदान के जरिए स्पीकर का चयन होगा।
बता दें कि विधानसभा का विशेष सत्र आगामी रविवार से आरम्भ होगा। वहीं आज यानी शनिवार 2 जुलाई को अध्यक्ष पद का नॉमिनेशन भरा जा रहा है। इसके बाद फिर अगामी रविवार यानि कल 3 जुलाई को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा। जबकि फ्लोर टेस्ट आगामी सोमवार को होगा। जिसके माने ये हुए कि महाराष्ट्र के नए नवेले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को अब आगामी सोमवार को महाराष्ट्र विधानसभा में अपना बहुमत साबित करना होगा।
यह भी पढ़ें: WHO: लगातार संक्रमण होने से कमज़ोर होती है इम्युनिटी