Breaking News

दिल्ली और एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ा, AQI 500 के पार

  • दिल्ली और एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ा

  • दिल्ली का AQI 500 के पार 

  • उत्तर प्रदेश में भी हवा काफी प्रदूषित

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर की शहरों में वायु प्रदूषण का स्तर एक बार फिर बढ़ गया है। आज सुबह दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक लेवल ‘गंभीर’ श्रेणी के भी ऊपर 500 के पार पहुंच गया है। दिल्ली के ओखला में 558, आनंद विहार में 343, जहांगीरपुरी में 453, नोएडा के सेक्टर 62 में 356, गाजियाबाद के वसुंधरा में 379 और गुरुग्राम सेक्टर 51 में एक्यूआई 651 दर्ज हुआ है।

आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

लखनऊ में एयर क्वालिटी इंडेक्स
उत्तर प्रदेश में भी हवा काफी प्रदूषित हो गई है। बात करें यूपी की राजधानी लखनऊ की ही बात करें, तो शहर के अधिकतर इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 201 से 300 के बीच है, जो कि खराब श्रेणी में आता है। क्षेत्रवार देखें तो तालकटोरा इलाके का औसत एक्यूआई शुक्रवार सुबह सात बजे तक 285 दर्ज किया गया। वहीं, लालबाग में 292, सेंट्रल स्कूल में 232 और बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय में 220 एक्यूआई दर्ज किया गया। जबकि गोमती नगर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 156 दर्ज किया गया है, जो कि मध्यम श्रेणी में आता है।

बता दें कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 0 से 100 के बीच अच्छा माना जाता है। जबकि 100 से 200 के बीच मध्यम, 200 से 300 के बीच खराब, 300 से 400 के बीच बहुत खराब और 400 से 500 या इससे ऊपर के स्तर को गंभीर माना जाता है।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …