- ओएनजीसी के अगले प्रमुख अरूण कुमार सिंह की नाम पर मंजूरी
- अरूण कुमार सिंह बीपीसीएल के रह पूर्व में रह चुके हैं चेयरमैन
- समिति ने छह उम्मीदवारों का साक्षात्कार लेने के बाद सिंह को चुना
नई दिल्ली। तेल शोधन एवं विपणन कंपनी बीपीसीएल के पूर्व चेयरमैन अरूण कुमार सिंह देश की शीर्ष तेल एवं गैस उत्पादक कंपनी ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) के नए चेयरमैन हो सकते हैं। उनके नाम पर मंजूरी मिल जाती है तो यह पहली बार होगा जब इस पद पर आसीन व्यक्ति की आयु 60 वर्ष से अधिक होगी।
ये भी पढ़ें:-Bank Strike: जल्द से जल्द निपटा ले बैंक का सारे काम, 19 नवंबर को देशव्यापी हड़ताल
सूत्रों ने बताया कि तेल मंत्रालय द्वारा गठित चयन समिति ने 27 अगस्त को छह उम्मीदवारों का साक्षात्कार लेने के बाद सिंह को चुना है। वह पिछले महीने सेवानिवृत्त हुए थे और अगस्त में हुए साक्षात्कार से पहले ही उन्हें पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड का प्रमुख चुन लिया गया था।
ओएनजीसी का चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक का नियमित पद अप्रैल 2021 से रिक्त है। सिंह के चयन पर मुहर लग जाती है तो वह ओएनजीसी की कमान तीन वर्ष के लिए संभालेंगे। तेल मंत्रालय ने आयु से संबंधित मापदंडों में छूट दी थी जिसके बाद सिंह इस पद के लिए योग्य पाए गए।
ये भी पढ़ें:-शेयर बाजार में गिरावट के साथ शुरुआत, सेंसेक्स 170 अंक टूटा, निफ्टी 18360 से नीचे