Breaking News

दिल्ली से दुबई जा रही स्पाइसजेट फ्लाइट की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग, तकनीकी खराबी बताई वजह

  • दिल्ली से दुबई जा रही स्पाइसजेट फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

  • स्पाइसजेट की फ्लाइट ने पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

  • तकनीकी खराबी के बाद विमान को कराची में उतारा

नेशनल डेस्क: दिल्ली से दुबई जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट ने पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की गई है। जानकारी के मुताबिक, तकनीकी खराबी के बाद विमान को कराची में उतारा गया है।

DGCA की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, चालक दल ने बाएं टैंक से ईंधन की मात्रा में असामान्य कमी देखी थी। एटीसी के सहयोग से विमान को कराची में उतारा गयाय़ उन्होंने बताया कि, उड़ान के बाद निरीक्षण के दौरान बाएं टैंक से कोई लीक नहीं देखा गया।

विमान की सामान्य लैंडिंग हुई- स्पाइसजेट प्रवक्ता
स्पाइस जेट के प्रवक्ता ने बताया कि, किसी प्रकार की कोई आपात स्थिति घोषित नहीं की गई और विमान की सामान्य लैंडिंग हुई। विमान के साथ किसी भी खराबी की पहले कोई रिपोर्ट नहीं थी। यात्रियों को जलपान कराया गया है। वहीं, एक विमान कराची भेजा जा रहा है जो यात्रियों को दुबई ले जाएगा।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …