Breaking News

भारत बनाम श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच आज,पुणे में हो रहा है मैच

  • पहले मैच में भारत ने श्रीलंका को 2 रन से हरा दिया था

  • टी20 मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा

  • लाइव मैच फ्री में कैसे देख सकते हैं 

(नेशनल डेस्क) भारत और श्रीलंका के बीच आज तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। हार्दिक पांड्या के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने मंगलवार को मुंबई में खेले गए पहले टी20 को 2 रन के करीबी अंतर से जीता था।टीम इंडिया गुरुवार, 5 जनवरी, 2023 को पुणे में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे मैच में भिड़ने के लिए तैयार है. भारतीय टीम तीन मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरिज को इसी मैच में समेटना चाहेगी.

भारत बनाम श्रीलंका टी20 मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।भारत और श्रीलंका का टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच का टॉस 7.00 बजे होगा।भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। आप स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर हिंदी और इंग्लिश के अलावा देश की अन्य भाषाओं में कमेंट्री के साथ यह मैच देख सकते हैं।

भारतीय टीम ने पहले टी20 में पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 162/5 का स्‍कोर बनाया था। जवाब में श्रीलंकाई टीम आखिरी गेंद पर 160 रन बनाकर ऑलआउट हुई थी। श्रीलंका के लिए आज का मुकाबला ‘करो या मरो’ की स्थिति का है।

दोनों ही टीमें जीत हासिल करने के लिए अपना पूरा जोर लगाएंगी, जिससे इस मुकाबले के रोमांचक होने की पूरी उम्‍मीद है।भारत और श्रीलंका के बीच पहले टी20 मैच को डीडी स्पोर्ट्स पर डीडी फ्री डिश प्लेटफॉर्म के माध्यम से फ्री में देख सकते हैं।

टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम में हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम मावी, ईशान किशन, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, मुकेश कुमार शामिल हैं वही बात की जाए श्रीलंका की टीम में दसुन शनाका (कप्तान), पथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, चरित असलंका, धनंजय डी सिल्वा, वानिंदु हसरंगा, चामिका करुणारत्ने, सादीरा समरविक्रमा, कुसल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, एशेन बंडारा, महीश तीक्षणा, दिलशान मदुशंका, कसुन राजिथा, दुनिथ वेल्लालेज, प्रमोद मदुशन, लाहिरू कुमारा, नुवान तुषारा शामिल हैं।

About Sonal Pandey

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …