वेरोनिका यूक्रेन की खूबसूरत मॉडल हैं
वेरोनिका के फैंस फिदा हैं इनकी खूबसूरती पर
देखें वेरोनिका की हसीन तस्वीरें
Entertainment Desk: Veronika Didusenko, उक्रेन की एक मॉडल है जिनकी खूबसूरती की पूरी दुनिया दीवानी है. साल 2018 में ‘Miss Ukraine’ के खिताब से सम्मानित किए जाने वाली इस मॉडल के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी निंदा सब कर रहे हैं. हाल ही में वेरोनिका से उनके इस खिताब को छीन लिया गया और उन्हें ‘Miss World’ के प्रतिस्पर्धा से भी बाहर कर दिया गया. इन सब के पीछे की बस एक वजह ये है कि वेरोनिका शादीशुदा है और वो एक बच्चे की मां हैं. \’Miss World\’ के आयोजकों को जब पता चला कि वेरोनिका मां है तो उन्हें इस कम्पटीशन में भाग लेने से मना कर दिया गया. इस उक्रेनियन मॉडल ने इसका विरोध करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया जिसमें उन्होंने मिस वर्ल्ड के आयोजकों पर निशाना साधते हुए #righttobeamother से एक अभिनयान शुरू किया. मिस वर्ल्ड के आयोजकों पर आरोप लगाते हुए वेरोनिका ने कहा कि इस वर्ल्ड लेवल कम्पटीशन में भेदभाव हो रहा है. माताओं और विवाहित महिलाओं को इस प्रतिस्पर्धा से दूर रखना गलत है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के जरिए ये अपील की कि उन्हें अपना ताज वापस नहीं चाहिए, उन्हें बस इस कम्पटीशन के नियमों को बदलते हुए देखना