आज भारतीय शेयर बाजार में जोरदार गिरावट
लाल निशान पर खुले सेंसेक्स और निफ्टी
अमेरिकी बाजार में चार दिन से बिकवाली
बिजनेस डेस्क: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार जोरदार गिरावट देखने को मिली है। कारोबार में दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर खुले हैं। बीएसई का सेंसेक्स 285 अंक की गिरावट के साथ 61520 के स्तर पर जाकर खुला। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी 75 अंक की गिरावट के साथ 18,345 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की।
बीते दिन के बाजार का हाल
आपको बता दें कि इससे पहले बीते कारोबारी सत्र सोमवार को घरेलू बाजार में दोनों सत्रों में गिरावट रही थी।कल का कारोबार खत्म होने पर बीएसई का सेंसेक्स 468 अंक के उछाल के साथ 61,835 पर बंद हुआ था। वहीं एनएसई का निफ्टी 151 अंक की तेजी के साथ 18,420 के लेवल पर बंद हुआ है।
ये हैं टॉप लूजर्स व गेनर्स शेयर
मंगलवार सुबह के कारोबार में टॉप लूजर्स वाली कंपनियों की लिस्ट में Hindalco, Eicher Motors, Tech Mahindra, HCL Tech, Dr. Reddys, Tata Steel और JSW Steel हैं। वहीं, टॉप गेनर्स में मात्र चार कंपनियां हैं, जो कि Adani Ent., UltraTech Cem., Axis Bank और SBI हैं।
एशियाई बाजारों भी लुढ़का
एशियाई बाजारों में भी बिकवाली का दौर जारी है। SGX Nifty 0.47 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं तो निक्केई 0.29 फीसदी की तेजी पर हैं। स्ट्रेट टाइम्स 0.27 फीसदी, हैंगसेंग 0.80 फीसदी, ताइवान वेटेड 0.23 फीसदी और कोस्पी 0.68 फीसदी की गिरावट पर हैं।
अमेरिकी बाजार में रही लगातार चार दिन बिकवाली
अमेरिकी बाजार में बिकवाली खत्म होने का नाम नहीं ले रही। लगातार चार कारोबारी सत्र में बाजार गिरावट पर बंद हुए हैं। सोमवार को Dow Jones 163 अंकों की गिरावट पर बंद हुए। S&P 0.90 फीसदी टूटकर कर 3,817.66 पर जाकर बंद हुआ। वहीं, Nasdaq Composite 1.49 फीसदी कमजोर होकर 10,546.03 पर बंद हुआ।