Breaking News

आज का पंचांग (05 सितंबर, 2020): जानें क्या है संकष्टी चतुर्थी वाले दिन का राहुकाल समय

  • आज बन रहा है गंड व रेवती नक्षत्र
  • रेवती नक्षत्रों में जातकों का स्वभाव होता है ऐसा

धर्म डेस्क: आज 05 सितंबर शनिवार गंड योग तथा रेवती नक्षत्र बन रहा है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रेवती नक्षत्र में जन्मे जातक अपने विपरीत लिंग के व्यक्तियों के प्रति अधिक आकर्षण रखते हैं। खान-पान में अधिक ध्यान देने की जरूरत होती है क्योंकि इन्हें उदर रोग होने की अधिक संभावना रहती है। दिखने में ये मध्यम कद और गौर वर्ण के व्यक्ति होते हैं। इनके व्यक्तित्व में संरक्षण, पोषण और प्रदर्शन प्रमुख होता है। ये निश्चल प्रकृति के होते हैं, जो किसी के साथ छल कपट करने में डरते हैं।

विपरीत बातों को सह पाना इनके लिए मुश्किल होता है। इनकी खराब बात, इनका क्रोध में आत्म नियंत्रण खो देना होता है। परन्तु जितनी जल्दी इन्हें क्रोध आता है उतनी जल्दी चला भी जाता है। इसके अलावा आज विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी है, जिसके उपलक्ष्य में आज गणपति बप्पा का पूजन श्रेष्ठ रहने वाला है। धार्मिक मान्यताओँ के अनुसार कलंक चतुर्थी के बाद आने वाली इस चतुर्थी का अधिक महत्व है। इस दिन मुख्य रूप से गणेश जी के साथ-साथ चंद्रदेव की पूजा भी संपन्न की जाती है।

यहां जानें आज का पंचांग-

सूर्योदय-06:01 ए एम
सूर्यास्त-06:38 पी एम
चन्द्रोदय-08:37 पी एम
चन्द्रास्त-08:30 ए एम
शक सम्वत-1942 शर्वरी
विक्रम सम्वत-2077 प्रमाथी
गुजराती सम्वत-2076 विरोधकृत्
अमान्त महीना-भाद्रपद
पूर्णिमान्त महीना-आश्विन
वार-शनिवार
पक्ष-कृष्ण पक्ष
तिथि-द्वितीया – 04:38 पी एम तक
नक्षत्र-रेवती- 02:22 ए एम तक, सितंबर 6 तक
योग-गंड- 02:41 पी एम तक
करण-विष्टि- 04:38 पी एम तक
द्वितीय करण-बव- 05:51 ए एम, सितम्बर 05 तक
सूर्य राशि-सिंह
चन्द्र राशि-मीन- 02:21 ए एम, सितंबर 6 तक
राहुकाल-09:10 ए एम से 10:45 पी एम
गुलिक काल-06:01 ए एम से 07:36 ए एम
यमगण्ड-01:54 पी एम से 03:29 पी एम
अभिजित मुहूर्त-11:54 ए एम से 12:45 पी एम
दुर्मुहूर्त-06:01 ए एम से 06:52 ए एम
दुर्मुहूर्त-06:52 पी एम से 07:42 पी एम
अमृत काल-11:40 पी एम से 01:28 पी एम, सितंबर 06 तक
वर्ज्य-12:55 ए एम से 02:42 ए एम

About News Desk

Check Also

Aaj ka Rashifal 25 April 2023: जानें कैसा बीतेगा आपका आज का दिन

जानें इन राशि वालों का कैसा बीतेगा आज का दिन किन राशि वालों को होगा …