- माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ब्लू का मासिक सब्सक्रिप्शन अगले सप्ताह से उपलब्ध
- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने की घोषणा
- आईओएस पर होगा शुल्क 11 डॉलर प्रति माह
वाशिंगटन। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ब्लू का मासिक सब्सक्रिप्शन अगले सप्ताह से उपलब्ध होगा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने इसकी घोषणा की है। ट्विटर ने शनिवार को अपने आधिकारिक पृष्ट पर कहा कि हम सोमवार को ट्विटरब्लू को फिर से लॉन्च कर रहे हैं। इसके साथ ही ट्विटर ने बताया कि वेब सब्सक्रिपशन शुल्क आठ डॉलर प्रति महीना होगा, जबकि आईओएस पर इसका शुल्क 11 डॉलर प्रति माह होगा।
ये भी पढ़ें:-आईनॉक्स GFL समूह ने करीब 1,500 करोड़ रुपए जुटाए
सशुल्क सुविधाओं में ब्लू चेकमार्क, ट्वीट को संपादित करने की सुविधा, उच्च गुणवत्ता वाले वीडियो अपलोड और रीडर मोड शामिल हैं। ट्विटर ने कहा कि हम व्यवसायों के लिए उस ‘आधिकारिक’ लेबल को गोल्ड चेकमार्क के साथ बदलना शुरू कर देंगे और बाद में सरकार और बहुपक्षीय खातों के लिए एक ग्रे चेकमार्क शुरू करेंगे।
ट्विटर ने कहा कि सदस्य अपने हैंडल, प्रदर्शित नाम या प्रोफ़ाइल फ़ोटो को बदलने में सक्षम होंगे, लेकिन यदि वे ऐसा करते हैं, तो वे ब्लू चेकमार्क को अस्थायी रूप से तब तक खो देंगे, जब तक कि उनके खाते की दोबारा समीक्षा नहीं हो जाती। उल्लेखनीय है कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने अक्टूबर में 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदा था। तब से उन्होंने इसमें कई बदलाव किए हैं।
ये भी पढ़ें:-Twitter डेमोक्रेट्स की शाखा की तरह काम कर रहा था : मस्क कैलिफोर्निया