Breaking News

UP: बीजेपी सांसद का राहुल गांधी पर वार, बोले- राहुल खुद को समझते है देश का राजकुमार

  • बृजभूषण शरण सिंह का राहुल पर तीखा हमला

  • ‘देश के संविधान को चैलेंज करते है’

  • बीजेपी सांसद ने की अग्निपथ योजना की तारीफ

यूपी: बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने राहुल गांधी पर फिर तीखा हमला बोला है। ईडी की ओर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछताछ को लेकर पार्टी के मुख्यमंत्रियों से लेकर अन्य नेताओं के सडक़ पर उतरने को लेकर कहा कि राहुल गांधी की मानसिकता है कि वो खुद को इस देश का राजकुमार समझते हैं। ईडी ने उनको पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन उनके समर्थक सड़कों पर उतर आए। वो देश के संविधान को चैलेंज करते है। उनको ये नहीं पता था कि एक दिन उनको ईडी बुलाएगी तो उन्हें जाना पड़ेगा। इस मौके पर बीजेपी सांसद ने अग्निपथ योजना की भी तारीफ की और कहा कि ये सबसे अच्छी योजना है।

यह भी पढ़ें: रामपुर में मतदान के बीच हुई फर्जी वोटिंग, पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार

बीजेपी सांसद ने अग्निपथ योजना की तारीफ करते हुए कहा कि इससे मिलती-जुलती योजना इजराइल और रूस में भी चल रही है। फर्क इतना है कि यहां पर ट्रेनिंग के बाद पैसा देना पड़ता है, लेकिन वहां पर ट्रेनिंग के दौरान पैसा नहीं मिलता है और हर नागरिक को ट्रेनिंग लेना अनिवार्य होता है। उन्होंने कहा कि जो लोग अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे है। ये वही लोग है जो किसान आंदोलन और शाहीन बाग के पीछे थे। जिन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक और कोरोना वैक्सीन पर सवाल खड़े किए थे।

बीजेपी सांसद ने राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि राहुल गांधी खुद को देश का राजकुमार समझते हैं। ईडी या सीबीआई बुलाए तो ये उन्हें मंजूर नहीं है। एक तरीके से ईडी के बुलाने पर जो उनके समर्थक जिस तरह से प्रदर्शन कर रहे है। वो कहीं न कहीं भारत की संवैधानिक व्यवस्था को चैलेंज करने की कोशिश कर रहे है। उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि ये भी दिन आएगा कि उनको ईडी बुलाएगा और उनको जाना पड़ेगा। इसलिए उनको बहुत ज्यादा तकलीफ हो रही है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली दौरे पर सीएम योगी, राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू के नामांकन में होंगे शामिल

About Ravi Prakash

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …