यूपी में फिर दौड़ी तबादला एक्सप्रेस
11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले
डीजीपी मुख्यालय में अटैच अफसरों को दी गई तैनाती
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद से ही अधिकारियों के तबादले का दौर जारी है। इन तबादलों के पीछे सरकार की मंशा है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाया जाए। इसी क्रम में प्रदेश में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है। सरकार ने बुधवार देर शाम को 11 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए गए हैं। यह सभी अधिकारी डीजीपी मुख्यालय पर अटैच या प्रतीक्षारत थे। इनमें प्रतीक्षारत रहे दो पुलिस अधीक्षकों को नई तैनाती दी गई है। डीजीपी मुख्यालय ने स्थानांतरण सूची जारी कर दी है।
यह भी पढ़ें: UP News: हापुड़ में क्रॉकरी शोरूम के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख
आईपीएस अधिकारियों की जारी तबादला सूची के अनुसार पुलिस महानिदेशक मुख्यालय लखनऊ से संबद्ध पूजा यादव को रेलवे लखनऊ का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। प्रतीक्षारत पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक वीआईपी सुरक्षा लखनऊ बनाकर भेजा गया है। प्रतीक्षारत पुलिस अधीक्षक शफीक अहमद को पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण लखनऊ पद पर तैनात किया गया है। इसी प्रकार पुलिस महानिदेशक मुख्यालय लखनऊ से संबद्ध पुलिस अधीक्षक अनीश अहमद अंसारी को पुलिस अधीक्षक मुख्यालय लखनऊ, पुलिस महानिदेशक मुख्यालय लखनऊ से संबद्ध पुलिस अधीक्षक राज कमल यादव को पुलिस अधीक्षक पीटीसी सीतापुर भेजा गया है।
पुलिस महानिदेशक मुख्यालय लखनऊ से संबद्ध पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र शाक्य को पुलिस अधीक्षक विशेष अनुसंधान दल लखनऊ, पुलिस महानिदेशक मुख्यालय लखनऊ से संबद्ध पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक तकनीकी सेवाएं लखवऊ बनाया गया है। पुलिस महानिदेशक मुख्यालय लखनऊ में पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात शैलेश कुमार यादव को पुलिस महानिदेशक मुख्यालय लखनऊ में पुलिस अधीक्षक मावनाधिकार बनाया गया है। पुलिस महानिदेशक मुख्यालय लखनऊ में पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात राधेश्याम को पुलिस महानिदेशक मुख्यालय लखनऊ में तैनात किया गया है। इसी प्रकार डीजीपी मुख्यालय में तैनात सुरेन्द्र बहादुर पुलिस अधीक्षक (लोक शिकायत), डीजीपी मुख्यालय और डीजीपी मुख्यालय में तैनात मु.नेजाम हसन पुलिस अधीक्षक नियम एवं ग्रंथ बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: उर्वशी रौतेला का पाकिस्तानी क्रिकेटर से क्या रिश्ता, देखें वीडियो