Breaking News

UP MLC Election 2022: उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव में हुई बम्पर वोटिंग, 12 अप्रैल को आएंगे नतीजे

  • प्रदेश में इस बार 98.11 फीसदी मतदान दर्ज किया गया
  • रायबरेली में सबसे ज्यादा 99.35 फीसदी मतदान हुआ
नेशनल डेस्क UP MLC Election 2022। उत्तर प्रदेश के विधान परिषद चुनाव के लिए आज 27 सीटों पर मतदान समपन्न हो गया है। इस बार के चुनाव में बम्पर वोटिंग हुई है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार  प्रदेश में 98.11 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। वहीं, सबसे ज्यादा 99.35  फीसदी वोट इस बार रायबरेली में पड़े हैं। हालांकि चुनाव में पहले की तरह सपा ने भाजपा पर गड़बड़ी के भी आरोप लगाएं हैं जिसे योगी सरकार ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है।
बीजेपी पहले ही 9 सीटें निर्विरोध जीती
यूपी विधान परिषद के चुनाव 36 सीटों पर होना था लेकिन 9 सीटों पर भाजपा के सामने कोई भी उम्मीदवार न होने के चलते वह पहले ही चुनाव जीत गई है। हालांकि बाकि की सीटों पर ज्यादातर भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच ही मुकाबला माना जा रहा है। बता दें कि यूपी उच्च सदन की कुल 100 सीटें हैं।
भाजपा बनाएगी नया रिकार्ड
इस एमएलसी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने नाम एक नया रिकार्ड भी दर्ज कर सकती है। भाजपा यूपी विधान परिषद में पूर्ण बहुमत हासिल करने के करीब आ गई है। अगर ऐसा होता है तो यह 40 साल का रिकार्ड तोड़ने में कामयाब हो सकती है। यह पहली बार होगा जब किसी पार्टी के पास सदन में पूर्ण बहुमत होगा। इसके पहले 1982 में कांग्रेस के पास पूर्ण बहुमत था। 100 सीटों वाली यूपी विधान परिषद में बहुमत का आंकड़ा 51 है। अभी भाजपा के पास 34 सीटें हैं। वहीं, समाजवादी पार्टी के खाते में 17, बसपा के पास चार, कांग्रेस के एक, अपना दल (सोनेलाल) के पास भी एक सीट है। इसके अलावा दो शिक्षक एमएलसी, दो निर्दलीय और एक निषाद पार्टी के सदस्य हैं। बाकी बचे 37 पद रिक्त हैं जिनमें से 36 पर आज चुनाव हुआ है।
योगी बोले विधानसभा की तरह बम्पर जीत दर्ज करेंगे
आज गोरखपुर महाराजगंज स्थानीय निकाय विधान परिषद सदस्य चुनाव में सुबह 8 बजे ही सीएम योगी आदित्यानाथ ने मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने कहा, ‘विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने जैसे जीत हासिल की है इस चुनाव में भी वैसे ही हम जीतेंगे। मुझे लगता है कि 4 दशकों के बाद पहली बार सत्ताधारी दल सफल होगा। विधान परिषद में भारी बहुमत प्राप्त करने के लिए मैं स्थानीय प्राधिकारियों के निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाताओं से कहना चाहता हूं कि लोक कल्याणकारी कार्यों को आगे बढ़ाने के दोनों सदनों में एक पार्टी के पास बहुमत होना जरूरी है।’
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि भू माफिया पर जो कार्रवाई हो रही है उसे जनता देख रही है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि गरीब ने सार्वजनिक स्थान पर झोपड़ी डाली है और वह जमीन आरक्षित श्रेणी की है तो उसे तबतक नहीं हटाया जाएगा, जबतक कहीं पुनर्वासित न किया जाए। जमीन आरक्षित श्रेणी की न हुई तो वहीं पट्टा दिया जाएगा।

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …