गाजियाबाद में पिटबुल डॉग का आतंक
11 साल की बच्ची को बनाया निशाना
पिता की तहरीर पर केस दर्ज
यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में इन दिनों डॉग्स के हमले की लगातार खबरें सामने आ रही हैं। ताजा मामला गाजियाबाद के वैशाली से सामने आया है। जहां पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने 11 साल की बच्ची पर हमला कर दिया है जिसमें वो लहूलुहान हो गई। बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। बता दें कि पिटबुल अटैक का पहला मामला इसी साल जुलाई में लखनऊ में आया था। 82 वर्षीय महिला को पिटबुल ने नोंच-नोंच कर मार डाला था। इसके बाद पिटबुल को पकड़ कर नगर निगम की टीम ले गई। इस मामले के बाद पिटबुल की हिंसक प्रवृति का पता लोगों को चला। इसके बाद से पिटबुल अटैक के कई मामले सामने आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें: Shootout in America: अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में हमलावर ने की अंधाधुंध फायरिंग, 5 लोगों की मौत
जानकारी के अनुसार वैशाली के रामप्रस्था ग्रीन्स सोसायटी में रहने वाली 11 साल की बच्ची को बुधवार की शाम पिटबुल ने अपना निशाना बनाया। पिटबुल के अटैक में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है। बच्ची के पिता ने बताया कि वह खेलने पार्क जा रही थी। उसी समय पिटबुल ने उस पर हमला बोल दिया। पिटबुल उसके मालिक की लापरवाही के चलते फ्लैट का दरवाजा खुला रहने के कारण घर से बाहर आ गया था। पिटबुल ने बच्ची को काट लिया। इससे उसके पैर में गहरा जख्म हो गया है। पिटबुल अटैक के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। इस कारण उसे तुरंत भगाया गया। घटना के बाद बच्ची को उपचार के लिए मैक्स अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
घायल बच्ची के पिता उमेश अग्रवाल ने इंदिरापुरम थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। अग्रवाल ने बताया कि ये डॉग पहले भी हमले कर चुका है। इसके अलावा डॉग का नगर निगम में पंजीकरण भी नहीं है। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि डॉग्स के हमले का ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले लखनऊ, गाजियाबाद और कानपुर के अलावा अलग-अलग शहरों से लगातार इस तरह के मामले दर्ज किए जा रहे हैं। गाजियाबाद में हाल ही में कुत्ते के हमलों की कई घटनाएं देखने को मिली है। हाल ही में संजय नगर में 10 वर्ष के बच्चे पर पिटबुल के हमले के बाद बच्चे के तकरीबन चेहरे पर डेढ़ सौ से अधिक टांके आए थे। लगातार कुत्ते के हमलों की घटनाओं के बाद कहीं न कहीं बच्चों और अभिभावकों में डर का माहौल है।
यह भी पढ़ें: UP News: सीएम योगी का एक दिवसीय वाराणसी दौरा आज, सारनाथ में आयोजित सद्भावना कार्यक्रम में होंगे शामिल